जीन पियाजे और उनके सिद्धांत के बारे में मुख्य जानकारी (About Jean Piaget and His Theory)

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Sat, 02 Apr 2022 10:32 PM IST

जीन पियाजे की थ्योरी से विकास के सिद्धांतों का पता चलता है इसी छोरी से बच्चे के मानसिक विकास के चार अलग-अलग चरणों के बारे में भी पता लगता है। इस थ्योरी से ही पता लगता है कि इस प्रकार बच्चे के अंदर समझ पैदा होती है किसी भी चीज को लेकर।  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta

यह चार चरण कुछ इस प्रकार है

  • सेंसोरिमोटर चरण: जन्म से 2 वर्ष
  • प्रीऑपरेशनल स्टेज: उम्र 2 से 7
  • कंक्रीट परिचालन चरण: उम्र 7 से 11
  • औपचारिक परिचालन चरण: उम्र 12 और ऊपर

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


समाजिक जन्म के फौरन शुरू होता जो सीखने की प्रकिया है। बचपन की सबसे तीव्र और सबसे महत्वपूर्ण अवधि समाजीकरण है। राजनीतिक प्रकिया का लक्ष्य सत्ता की संरचना में परिवर्तन होता है। सामाजिक प्रकिया का लक्ष्य समाज की संरचना में परिर्वतन होता है। सामाजिक संरचना और सत्ता संरचना में हमेशा एक रस्साकशी चलती रहती है। मानव शिशु किसी भी संस्कृति के बिना पैदा होते है ं। उसे सासंकृतिक और सामाजिक रूप से निपुण जानवरों में अपने माता -पिता ,शिशकों,और दूसरों के दृारा तब्दील किया जाना चाहिए। संस्कृति प्राप्त करने की सामान्य प्रक्रिया समाजीकरण के रूप में जानी जाती है। समाजीकरण के दौरान, हम भी भाषा व संस्कृति सीखते हैं और साथ ही विभिन्न भूमिकाओं में पैदा होते हैं। उदाहरण के लिए , लड़कियों , बेटियों , बहनों को अच्छी माँ बनने के लिए सीख देना। मानदंड समाजीकरण की प्रक्रिया के माध्यम से समाज के कभी सदस्यों दृारा अपनाये जाते है। समाजीकरण संस्कृति प्राप्त करने की सामान्य प्रक्रिया को दर्शाता है। समाजीकरण की प्रक्रिया पारिवारिक संस्थाओं से शुरू होती है। यही वे संस्थायें हैं , जहाँ रचनात्मक और संवेदनशील भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। कारण बहुत स्पष्ट है कि मूल्य , व्यवहार और जिम्मेदारियां उसके लिए केवल स्वयं तक सीमित रहने वाले व्यवहार नहीं हैं, वह उनका विस्तार भी करती हैं। 
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now



पियाजे : रचना एवं आलोचनात्मक स्वरूप 

जीन पियाजे (Jean Piaget)


जीन पियाजे (Jean Piaget) जिनका जन्म 9 अगस्त , 1896 को स्विटजरलैैंड के एक कस्बे में हुआ और जो 1980 तक जीवित रहे । पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास की धारणा का विकास करते हुए किशोरावस्था के आरंभ में किसीभी कार्य को व्यवस्थित तर्कपूर्वक तथा नमनीय रूप से सम्पन्न करने तथा जटिल संबंधों को सरल करने पर बल दिया जाता है। उनमें प्रतीकों को विकसित करने की क्षमता आ जाती है। किशारों में संज्ञानात्मक विकास धीरे -धीरे 
होता है। संज्ञान से तात्पर्य एक ऐसी प्रक्रिया से होता है, जिसमें संवेदना, प्रत्यक्षण , प्रतिमा , धारण , तर्कण जैसी मानसिक प्रक्रियाएं सम्मिलित होती हैं। 
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

जीन पियाजे की मनोवैज्ञानिक विचार धाराओं को विकासात्मक मनोविज्ञान के नाम से जाना जाता हैं। इस संदर्भ में उन्होनें कहा कि - मैं प्रशिक्षण से प्रकृतिवादी और जैविक वैज्ञानिक हूँ । जिनका मानना था कि बच्चे खेल प्रक्रिया के 
माध्यम से सक्रिया रूप से सीखते हैं। पूर्व बाल्यावस्था को प्रायः खिलौनों की आयु कहा जाता है। उन्होनें बताया कि वयस्क की भूमिका बच्चे को सीखने में मदद करना व उपयुक्त सामग्री प्रदान करना होता है। जीन पियाजे दृारा 
प्रतिपादित कार्यो में मानव विकास की अवस्थाएं उसका महत्वपूर्ण कार्य है। मानव विकास के परंपरागत सिद्धांतों को यदि हम अपने ध्यान में रखें तो कहा जा सकता है कि पारम्परिक विकास के तीन महत्वपूर्ण पहलू होते हैं-
1) जैविक परिपक्वता
2) भौतिक पर्यायवरण का अनुभव
3) सामाजिक पर्याावरण का अनुभव 

जीन पियाजे ने 1920 के प्रारम्भ में संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत का प्रतिपादन किया । पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के कुछ महत्वपूर्ण संप्रत्यय निम्नलिखित हैं-
 * अनुकूलन (Adaption)
 *  साम्यधारण (Equilibration)
  * संरक्षण (Conservation)
  * संज्ञानात्मक संरचना (Assimilation)
  * स्कीमा (Schema)
   * विकेन्द्रण (Decentralization)

जीन पियाजे (Jean Piaget) के संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त 

जीन पियाजे ( 1896 - 1980) एक प्रमुख स्विस( swiss) मनोवैज्ञानिक थे । जिनका प्रशिक्षण प्राणी विज्ञान में हुआ था । जीन पियाजे ने बालकों के संज्ञानात्मक विकास की व्याख्या करने के लिए चार अवस्था सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है।
1)  संवेदी - पेशीय  ( Sensorimotor stage)
2)  प्राक्संक्रियात्मक अवस्था ( Preoperrational stage)
3)  ठोस संक्रिया की अवस्था ( Concrete operational stage)
4)  औपचारिक संक्रिया की अवस्था ( Formal operational stage)

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More