मानसिक मंदता की रोकथाम, उपचार और बुद्धि लब्धि के बारे में About Prevention, Treatment and Intelligence of Mental Retardation

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 04 Nov 2021 08:17 PM IST

 जैसे ही किसी बच्चे में मंद बुद्धिता की आशंका हो , उसे किस डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए और उससे सलाह लेनी चाहिए । वह जैसा  कहे , किसी मनोवैज्ञानिक के पास भेजे या किसी चाइल्ड गाइडेंस क्लीनिक में भेजे तो बच्चे की वहा ले जाना चाहिए। इससे पहले कि कुछ इलाज किया जाए। बच्चे के व्यक्तिगत व्यवहार एवं वातावरण को देखना जरूरी है, उसके पश्चात पूर्ण रूप से जांच करनी चाहिए। इस प्रकार के बालकों के लिए विशेष स्कूलों एवं अस्पतालों की व्यवस्था होनी चाहिए। सामान्य स्कूलों और अस्पतालों में इनकी देखरेख और आवश्यक प्रशिक्षण संभव नहीं होता है। साथ ही अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे CTET टीचिंग चैंपियन बैच- Join Now से जुड़ जाना चाहिए।

Source: Validity Foundation



हर गर्भवती स्त्री को चाहिए कि वह प्रसूतिगृह में नियमित रूप से जाए , जहां उसकी समय - समय पर पूर्ण रूप से जांच हो। इससे बच्चे की स्थिति का ज्ञान होता है। और यदि स्थिति ठीक नहीं हो तो उसे ठीक किया जाए ताकि जन्म के समय बच्चे के मस्तिष्क पर चोट ना लगे । यदि किसी अन्य रोग के कारण इलाज चले तो यह स्त्री गर्भावस्था के प्रारंभ में किसी डॉक्टर को अपनी इस अवस्था का ज्ञान करा देना चाहिए, ताकि वह कोई ऐसी औषधि न दे  दे जिससे बच्चे का मानसिक विकास रुक जाए। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

बुद्धि लब्धि ( Intelligence Quotient)

सन 1908 में बिने साइमन ने मानसिक आयु का सर्वप्रथम विचार किया। बिने का मानसिक आयु से तात्पर्य उस आयु से था जो बुद्धि या मानसिक परीक्षणों  के औसत से प्राप्त होती है। बिने के अनुसार यदि एक सामान्य बुद्धि का बालक अपनी से अधिक आयु के बालकों के निर्धारित प्रश्नों को हल कर लेता है तो वह श्रेष्ठ बुद्धि बालक कहलाएगा । यदि बालक अपनी आयु से कम आयु के बालकों के प्रश्नों को हल नहीं कर लेता है तो वह बालक मंद बुद्धि कहलाएगा। टरमन ने बिने के मानसिक आयु के विचार को स्वीकार किया और बुद्धि लब्धि ज्ञात करने हेतु निम्न सूत्र का आरंभ में प्रयोग किया गया - 

बुद्धि लब्धि =  मानसिक आयु (MA)
                   वास्तविक आयु (CA)
इस सूत्र में सबसे बड़ा दोष यह था कि बुद्धि लब्धि प्राय: अपूर्ण संख्याओं अर्थात दशमलव में आती थी । स्टर्न ने इस दोष को दूर करने हेतु निम्नलिखित सूत्र के द्वारा बुद्धि लब्धि ज्ञात की -

बुद्धि लब्धि = मानसिक आयु
                  वास्तविक आयु ×100

इस सूत्र के अनुसार सर्वप्रथम बालक की मानसिक आयु ज्ञात कर लेते हैं। फिर बालक की वास्तविक आयु से भाग देते है और भागफल से 100 का गुणा कर देते हैं। इसमें हमें जो गुणनफल प्राप्त होता है वही वास्तविक बुद्धि लब्धि (I.Q.) होती है। उदाहरण के लिए यदि किसी बालक की वास्तविक जीवन आयु 10 वर्ष है और किसी बुद्धि परीक्षण के आधार पर उसकी मानसिक आयु 12 वर्ष निकलती है तो उनकी बुद्धिलब्धि निम्नलिखित होगी -
 
बुद्धिलब्धि(I.Q.) = 12/10×100= 120
अन्य विद्वानों ने भी इसी प्रकार के वर्गीकरण प्रस्तुत किए किंतु इस सभी वर्गीकरण से एक सामान्य बात स्पष्ट है कि जिसकी  बुद्धिलब्धि अधिक होगी वह उतना ही अधिक योग्य होगा ।
 

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More