AFCAT (II) 2021 : इन शहरों में होगा इस परीक्षा का आयोजन , परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची देखे यहाँ

Safalta Expert Published by: Saloni Bhatia Updated Tue, 08 Jun 2021 11:05 PM IST

Highlights

AFCAT (II) 2021 के लिए 30 जून तक होगा आवेदन। इन परीक्षा केंद्रों में से 5 शहरों का चयन कर सकते हैं अभ्यर्थी।

भारतीय वायुसेना ने AFCAT (II) 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 334 पदों के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। AFCAT (II) के लिए परीक्षा का आयोजन 28, 29 और 30 अगस्त 2021 को किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी वायुसेना की ऑफिसियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा भर्ती और परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप इस लिंक के जरिये भी https://www.safalta.com/demo-registration ले सकते हैं।

Source: Amar Ujala



AFCAT (II) 2021 के लिए आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा के हिसाब से परीक्षा केंद्र चुनने होते हैं। आप सबकी इसमें सहायता करने के लिए www.safalta.com लेकर आये हैं सभी परीक्षा केंद्रों की सूची। आप यहाँ से अपने मनपसंद परीक्षा केंद्र को देख सकते हैं तथा आवेदन करने के दौरान उसका चयन कर सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



परीक्षा केंद्रों की सूची इस प्रकार है:
अगरतला, अजमेर, अहमदाबाद, आइजोल, अलवर, इलाहाबाद, अंबाला, अमृतसर, औरंगाबाद, बठिंडा, बेहरामपुर (ओडिशा), बेलगावी, बेंगलुरु, भागलपुर, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली और एनसीआर, धनबाद, दीव, डिब्रूगढ़, दुर्गापुर, फरीदाबाद, गंगानगर, गया, गाज़ियाबाद, गोरखपुर, गुंटूर, गुरुग्राम, गुवाहाटी, ग्वालियर, हल्द्वानी, हिसारी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, ईटानगर, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जलपाईगुड़ी, जम्मू, जमशेदपुर, झांसी, जोधपुर, जोरहाट, कन्नूर, कानपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, कोल्हापुर, कोलकाता, कोटा, कुरुक्षेत्र, लेह लखनऊ, लुधियाना, मंगलौर, मेरठ, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नासिक, लुधियाना, मंगलौर, मेरठ, कोच्ची, कोहिमा, कोल्हापुर, कोलकाता, कोटा , कुरुक्षेत्र , लेह, लखनऊ , मदुरै , मथुरा , निजामाबाद, नोएडा, पणजी, पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुदुचेरी, पुणे, राजकोट,  रांची, राउरकी, राउरकेला, संबलपुर, शिलांग, शिमला, सिलचर, सोनीपत, सोलापुर, श्रीनगर, थाइन, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, तिरुनेलवेली, तिरुपति, उदयपुर, वडोदरा, वाराणसी, वेल्लोर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, वारंगल

उम्मीदवार अपनी पसंद के क्रम में पांच शहरों का चयन कर सकते हैं
परीक्षा केंद्रों का आवंटन आवेदनों की संख्या के आधार पर किया जाएगा
एक बार आवंटित होने के बाद परीक्षा केंद्र नहीं बदला जा सकता है

सफलता के साथ करें पक्की तैयारी:
अगर आपका भी सपना AFCAT की इस परीक्षा में सफल होकर भारतीय वायुसेना में जाने का है तो आप बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाये जा रहे स्पेशल AFCAT टारगेट बैच को ज्वॉइन कर सकते हैं। इस बैच में आपको अनुभवी फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 120 घंटे से ज्यादा समय की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेस तथा एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए 120 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा आपको करेंट अफेयर्स के लिए विशेष यूट्यूब चैनल और फ्री मॉक टेस्ट सहित अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी तो देर किस बात की अभी इस लिंक https://www.safalta.com/afcat-ii-target-batch-2021 पर क्लिक करें और तुरंत अपने सपने को साकार करें।

Read More:
एएफसीएटी (द्वितीय) - लक्ष्य बैच 2021
  • 120+ घंटे लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस
  • लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन विद ट्रू लाइफटाइम वैलिडिटी
  • अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 120+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री
  • विशेषज्ञ संकायों द्वारा विशेष प्रश्नोत्तर सत्र परामर्श सत्र

Related Article

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More