एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए सभी छात्रों को टीम सफलता की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 10 Apr 2022 10:59 PM IST

कल से शुरू होने वाली अच्छे से सीरियल परीक्षा के लिए देश के सभी अभ्यार्थियों को जो परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको सफलता की टीम की तरफ से परीक्षा की हार्दिक शुभकामनाएं। एसएससी सीजीएल परीक्षा इस वर्ष 11 से 21 अप्रैल तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कई शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। आपको आपकी परीक्षा में सफलता मिले यही हमारी पूरी सफलता टीम की कामना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि छात्रों को अपनी परीक्षा से एक रात पहले एक अच्छी नींद लेनी चाहिए जिसका सीधा सीधा असर उनकी परीक्षा पर पड़ता है यदि छात्र परीक्षा से पहले सोता नहीं है अच्छे से दो वह परीक्षा में पूरा फोकस नहीं कर पाता। एसएससी सीजीएल परीक्षा एक ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा है जिसके तहत छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय में नियुक्त किया जाता है। कल से होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा में छात्र को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे तभी उनको परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी इस आर्टिकल में हमने आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स साझा करी है जो आपको कल परीक्षा के दिन फॉलो करनी होगी। 

Source: SAFALTA



एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट - Click Here

एसएससी सीजीएल परीक्षा के दिन के लिए जरूरी नियम

  • कल परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले।
  • छात्रों को अपने साथ एक कोई भी फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना जरूरी है परीक्षा के समय जैसे कि आधार कार्ड।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र को इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि छात्र परीक्षा केंद्र पर घड़ी अपने साथ ले जाना चाहता है तो वह कोई भी सामान्य घड़ी परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकता है।
  • अगर एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो क्लियर नहीं है तो आपको अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाने की सलाह दी जाती है।
  • परीक्षा केंद्र पर छात्र अपने साथ ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल लेकर जा सकते हैं। 
  • कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार छात्रों को अपने साथ परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क लेकर जाना जरूरी है। 
Polity E Book For All Exams Hindi Edition- Download Now

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Exploring the Growing Need for Green Jobs and Their Demand

Read More

Importance of Upskilling for High-Package Jobs in India

Read More