Bihar GK Questions, बिहार जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी में (बिहार जीके प्रश्न)

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 06 Dec 2022 04:18 PM IST

Bihar GK Questions- क्षेत्रफल के हिसाब से बिहार भारत का बारवा सबसे बड़ा राज्य है, मगर आबादी के अनुसार बिहार भारत का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला राज्य है। 15 नवंबर 2000 में बिहार के दक्षिणी क्षेत्र से एक हिस्सा अलग करके नया राज्य झारखंड बनाया गया था। नीति आयोग के एक सर्वे के अनुसार बिहार की 20% आबादी है शहरी क्षेत्र में रहती है बाकी की आबादी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। एक सर्वे यह भी कहता है कि बिहार की 58 प्रतिशत आबादी जिसकी उम्र 25 साल से कम की है, जिसके अनुसार बिहार भारत का सबसे युवा राज्य है। भारत के बाकी राज्यों की तरह बिहार में भी मुख्यमंत्री चुनाव हर 5 साल पर करवाए जाते हैं बिहार में 243 विधानसभा सीटें 16 राज्यसभा सीटें और 40 विधानसभा सीटें हैं। मौजूदा समय में बिहार के अंदर जनता दल यूनाइटेड और आरएलडी पार्टी की सरकार है और नीतीश कुमार भारत के मुख्यमंत्री है। आधिकारिक तौर पर सरकारी काम में हिंदी और उर्दू को बिहार में ऑफिशियल लैंग्वेज का दर्जा दिया गया है लेकिन बिहार के लोग मैथिली, मगही, भोजपुरी और हिंदी भाषा को अपनी रोजाना जिंदगी में बोलते हैं। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर पूरे राज्य में केवल एक ही भाषा बोली जाती है लेकिन बिहार में चार प्रमुख भाषाएं बोली जाती है जैसे मैथिली, भोजपुरी, मगही और हिंदी। इस लेख में हम आपको बिहार जीके प्रश्न (Bihar GK Questions) बताने वाले हैं जो आपकी प्रतियोगि परीक्षा में आपसे जरूर पुचे जाएंगे। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली हर प्रतियोगि परीक्षा में राज्य से जुड़े हुए हैं जीके प्रश्न (Bihar GK Questions) पुचे जाते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: safalta


 

Bihar GK Questions (बिहार जीके प्रश्न)

1) 1761 में बिहर का उपप्रान्तपति बनाया गया?

  • (A) रामबारिश
  • (B) रामनारायन
  • (C) राजवल्लभ
  • (D) शिताब राय
उत्तर: राजवल्लभ
 

2) 1770 में बिहार में प्रांतीय परिषद् की नियुक्ति की गई जिसके अध्यक्ष थे?

  • (A) जेम्स एलेक्जेंडर
  • (B) राजा सिताब राय
  • (C) सैम्पूल मिडलटन
  • (D) राबर्ट पाल
उत्तर: जेम्स एलेक्जेंडर

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

3) पटना में गोलघर का निर्माण क्यों किया गया था ?

  • (A) सैनिक छावनी के लिए
  • (B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
  • (C) अनाज के भंडारण के लिए
  • (D) उपर्युक्त सभी के लिए

उत्तर: अनाज के भंडारण के लिए
 

4)  पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट थे?

  • (A) जेम्स एलेक्जेंडर
  • (B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
  • (C) जॉन वैनसिटार्ट
  • (D) राबर्ट पाल्क
उत्तर: चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड

बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें  

5) मीर कासिम ने कहाँ बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना की थी ?

  • (A) पटना
  • (B) भागलपुर
  • (C) मुंगेर
  • (D) बक्सर
उत्तर: मुंगेर
 

6) बक्सर के युद्ध में किसे विजय प्राप्त हुई ?

  • (A) ईस्ट इंडिया कंपनी को
  • (B) शाह आलम को
  • (C) शुजाउद्दौला को
  • (D) मीर कासिम को
उत्तर: ईस्ट इंडिया कंपनी को
 

7) 1763 ई० मं पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर अधिकार किया था?

  • (A) नवाब सिराजुद्दौला ने
  • (B) नवाब मीरजाफर
  • (C) नवाब मीरकासिम ने
  • (D) शाह आलम द्वितीय ने
उत्तर: नवाब मीरकासिम ने
 

8) 1748 में बिहार के किस उपनवाब हत्या हुई?

  • (A) अलीबर्दी खाँ
  • (B) हैबत जंग
  • (C) शौकत जंग
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर: हैबत जंग

9) 1733 में मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने किसे बिहार की सुबेदारी प्रदान की थी ?

  • (A) शुजाउद्दीन
  • (B) मुर्शीद कुलो खां
  • (C) सिराजउद्दीन
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर: शुजाउद्दीन
 

10) बिहार में डेन व्यापारियों ने कहाँ व्यापारिक कोठी खोला ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) बेतिया
  • (C) फतुहाँ (भाल गोदाम)
  • (D) पटना सिटी (नेपाली कोठी)
उत्तर: पटना सिटी (नेपाली कोठी)
 

11) बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम आए

  • (A) अंग्रेज
  • (B) डच
  • (C) पुर्तगाली
  • (D) डेन
उत्तर: पुर्तगाली
 

12) मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण करवाया था ?

  • (A) अजीम-उश-शान ने
  • (B) हर्षवर्द्धन ने
  • (C) शेरशाह ने
  • (D) औरंगजेब ने
उत्तर: शेरशाह ने

बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें  

13) पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?

  • (A) शेरशाह ने
  • (B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
  • (C) इब्राहिम लोदी ने
  • (D) राजकुमार अजीम ने
उत्तर: शेरशाह ने
 

14) शेरशाह के अधीन बिहार में कितनी सरकारें (प्रमंडल) थीं?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 11

उत्तर: 7

15) 1580 में बिहार का सूबेदार किसे बनाया गया ?

  • (A) खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोका
  • (B) मुनीम खाँ
  • (C) महाबत
  • (D) राजा मान सिंह
उत्तर: खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोका

16) मुगल शासक बाबर ने किसे पराजित कर बिहार पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) महमूद लोदी
  • (C) अजीज कोका
  • (D) मखदूम आलम
उत्तर: महमूद लोदी
 

17) अष्टकोणीय मकबरों की श्रृंखला में अंतिम मकबरा है ?

  • (A) दाऊद खाँ का
  • (B) शेरशाह का
  • (C) हसन खाँ का
  • (D) इस्लाम शाह
उत्तर: इस्लाम शाह
 

18) शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?

  • (A) जब्त प्रणाली की शुरूआत
  • (B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
  • (C) रुपया का प्रचलन
  • (D) उपर्युक्त सभी

उत्तर: उपर्युक्त सभी
 

19) किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरूआत की ?

  • (A) बाघमल
  • (B) धधीलिया
  • (C) फूलचन्द
  • (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: फूलचन्द


बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें

 

20) भोजपुर के उज्जैनी शासकों की राजधानी रही थी

  • (A) ढावा
  • (B) बिहटा
  • (C) बक्सर
  • (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
 

21) बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक था?

  • (A) जलाल खां नूहानी
  • (B) मोहम्मद शाह नूहानी
  • (C) दौलत खां लोदी
  • (D) दरिया खाँ नूहानी
उत्तर: मोहम्मद शाह नूहानी

22) भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे ?

  • (A) संग्राम देव
  • (B) राजा राम शाही
  • (C) राजा नारायणमल
  • (D) बाघमल
उत्तर: बाघमल
 

23) किस सुल्तान ने तिरहुत (तुगलकपुर) से अपने सिक्के जारी किये ?

  • (A) गियासुद्दीन तुगलक
  • (B) मोहम्मद बिन तुगलक
  • (C) फिरोजशाह तुगलक
  • (D) महमूद तुगलक
उत्तर:मोहम्मद बिन तुगलक
 

24) बिहार पर राज करने वाला जनजातीय राजवंश था

  • (A) चेरो वंश
  • (B) पाल वंश
  • (C) कर्नाट वंश
  • (D) मित्र वंश
उत्तर: चेरो वंश
 

25)  बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना हुई ?

  • (A) 1192 में
  • (B) 1204 में
  • (C) 1194 में
  • (D) 1198
उत्तर: 1198 
 

26) नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?

  • (A) महमूद गजनी
  • (B) मोहम्मद गौरी
  • (C) बाबर
  • (D) बख्तियार खलजी

उत्तर: बख्तियार खलजी
 

27) बिहार में आने वाले पहले सूफी संत थे ?

  • (A) मोमिन आरिफ
  • (B) ताजफकीह
  • (C) मखदूमयध्या
  • (D) मखदूम वखलील
उत्तर: मोमिन आरिफ
 

28) निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का प्रांतपति नहीं रहा था ?

  • (A) तुगान खां
  • (B) सैफुद्दीन ऐबक
  • (C) हातिम खां
  • (D) मुबारिज खां
उत्तर:मुबारिज खां


बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें  

29) पालकालीन चित्रकला का भित्तिचित्र रूप कहाँ से प्राप्त हुआ है ?

  • (A) पटना
  • (B) मुंगेर
  • (C) गया
  • (D) नालंदा

उत्तर: नालंदा
 

30) पाल काल में श्रीनगरभुक्ति कहा जाता था ?

  • (A) अंग को
  • (B) विदेह को
  • (C) वज्जि को
  • (D) मगध को
उत्तर: मगध को
 

31) मिथिला के कर्णाट शासकों की राजधानी थी ?

  • (A) तिरहुत
  • (B) पटना
  • (C) वैशाली
  • (D) सिमराँवगढ़
उत्तर: सिमराँवगढ़

32) बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?

  • (A) कर्णाट शासक
  • (B) गुप्त शासक
  • (C) पाल शासक
  • (D) हर्यक शासक
उत्तर: कर्णाट शासक


बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें  

33) तुगरिल तुगन के अभियान के समय कर्णाट राज्य का शासक था?

  • (A) हरिसिंह देव
  • (B) रामसिंहदेव
  • (C) मुल्ला तकिया
  • (D) महेश सिंह देव

उत्तर: रामसिंहदेव
 

34) पालवंश के संस्थापक थे?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) गोपाल
  • (C) देवपाल
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर: गोपाल
 

35) नालंदा विश्वविद्यालय के खर्च के लिए किसने 200 गाँवों को दान में दिया?

  • (A) धर्मपाल
  • (B) देवपाल
  • (C) नयपाल
  • (D) गोपाल
उत्तर: धर्मपाल
 

36) पालकालीन कास्य मूर्ति कलाकार धीमन एवं विट्ठपाल कहाँ के निवासी थे ?

  • (A) पटना
  • (B) मुंगेर
  • (C) नालंदा
  • (D) गया

उत्तर: नालंदा

 

37)  बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र था?

  • (A) नालंदा
  • (B) विक्रमशिला
  • (C) ओदंतपुरी
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर: नालंदा
 

38) गुप्त संवत का आरंभ होता है

  • (A) 302 ई० में
  • (B) 312 ई० में
  • (C) 320 ई० में
  • (D) 322 ई० में
उत्तर: 320 ई० में
 

39) प्रयाग प्रशस्ति में किस. सम्राट के विजय अभियानों की चर्चा है ?

  • (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (C) चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य
  • (D) समुद्रगुप्त
उत्तर: समुद्रगुप्त
 

40) किस शासक ने स्वयं को 'लिच्छवी दोहित्र' कहा है ?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) चंद्रगुप्त प्रथम
  • (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (D) अजातशत्रु
उत्तर: समुद्रगुप्त

41) गुप्त साम्राज्य की प्रथम राजधानी थी?

  • (A) पाटलिपुत्र
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) दिल्ली
  • (D) कन्नौज

उत्तर: पाटलिपुत्र

 

42) बोधगया के महाबोधी मंदिर की स्थापना हुई?

  • (A) मौर्यकाल में
  • (B) पालकाल
  • (C) गुप्तकाल में
  • (D) हर्यकवंश

उत्तर: गुप्तकाल में
 

43) गुप्तकाल की एक सुंदर कार्तिकेय की मूर्ति किस जिले में प्राप्त हुई थी ?

  • (A) पटना
  • (B) सारण
  • (C) भागलपुर
  • (D) शाहाबाद
उत्तर: शाहाबाद
 

44) काण्व वंश का संस्थापक था?

  • (A) देवभूति
  • (B) पुष्यमित्र
  • (C) अग्निमित्र
  • (D) वसुदेव
उत्तर: वसुदेव
 

45) शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं?

  • (A) कैमूर
  • (B) समस्तीपुर
  • (C) बोध गया
  • (D) सीवान
उत्तर: बोध गया
 

46) काण्व वंश की राजधानी थी?

  • (A) उज्जैन
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) कन्नौज
  • (D) प्रतिष्ठान
उत्तर: पाटलिपुत्र

बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें  

47) सुप्रसिद्ध बौद्ध विद्वान अश्वघोष को प्रश्रय देने वाला शासक था?

  • (A) अशोक
  • (B) कनिष्क
  • (C) हर्षवर्द्धन
  • (D) देवपाल
उत्तर: कनिष्क
 

48) मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी प्राप्त हुई है?

  • (A) दीदारगंज (पटना) में
  • (B) वैशाली में
  • (C) बसाढ़ में
  • (D) सारनाथ में
उत्तर: दीदारगंज (पटना) में
 

49) पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किया है?

  • (A) सेल्यूकस ने
  • (B) मेगास्थनीज ने
  • (C) चाणक्य
  • (D) जस्टिन ने
उत्तर: मेगास्थनीज ने
 

50) यूनानी दूत डिमॉल्किस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?

  • (A) चंद्रगुप्त मौर्य
  • (B) बिंदुसार
  • (C) अशोक
  • (D) वृहद्रथ

उत्तर: बिंदुसार 

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More