CBSE CTET Admit Card : अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 26 Nov 2021 05:35 PM IST

Highlights

सार-
सीटीईटी 2021 के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट का उल्लेख उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। हालांकि, इस परीक्षा की सही तारीख और शिफ्ट का उल्लेख उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। अगर आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और इसमें सफल होकर शिक्षक बनने के अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए। 

Source: social media

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


अपडेट के अनुसार, सीटीईटी 2021 का 15वां संस्करण 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। बता दें, इस बार परीक्षा संपूर्ण देश में 20 भाषाओं में केवल कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
 
उम्मीदवार ई-प्रवेश पत्र पर दिए गए केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार; विवरण, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में या ई-प्रवेश पत्र में किसी भी विसंगति के मामले में, जो पुष्टि पृष्ठ से अलग है; में आवश्यक सुधार हेतू सीटीईटी इकाई से संपर्क कर सकते है।
 
CBSE CTET Admit Card : दिशा-निर्देश
 
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता जीवन भर के लिए वैध है और परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा से 2 घंटे पहले शुरू होगा।
 
CBSE CTET Admit Card : शिफ्ट टाइमिंग
 
अपडेट के अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और अगली शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर अनुमति नहीं दी जाएगी। सीटीईटी का रिजल्ट 15 फरवरी तक जारी किया जाएगा।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
 
-सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें
-फिर होमपेज पर जायें।
-इसके बाद “सीटीईटी एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें।
-अपना CTET क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-आपके CTET 2021 के एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएंगे।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
-भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
 
छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि सीटीईटी में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त होगा।
 
CTET CBSE ने जारी किया मॉक टेस्ट का लिंक PSSSB Recruitment 2021
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

सीबीएसई सीटीईटी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
सीबीएसई सीटीईटी भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं

Related Article

Importance of Upskilling for High-Package Jobs in India

Read More

Mastering the UGC NET: A Comprehensive Preparation Guide

Read More

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More