CDS Bipin Rawat Biography: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जीवनी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 09 Dec 2021 04:39 PM IST

यहां हम आपको CDS Bipin Rawat की जीवनी के बारे में बताने वाले हैं, जो दुर्भाग्य से अब हमारे साथ नहीं हैं। जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य को मृत घोषित कर दिया है, उनका हेलीकॉप्टर एमआई-17 वीएच तमिलनाडु के कन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें रक्षा प्रमुख जनरल Bipin Rawat और उनकी पत्नी के साथ 11 अन्य लोग भी मौजूद थे। 

Source: Safalta



इस हादसे में शामिल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। स्थिति को देखते हुए वायुसेना की ओर से जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के सुलूर स्टेशन से उड़ान भरी थी और रक्षा प्रमुख को लेकर वेलिंगटन मिलिट्री ऑफिसर्स एकेडमी जा रहा था। 

सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी 

जनरल Bipin Rawat का जन्म 16 मार्च 1958 को हुआ था। वह भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे। इससे पहले, वह भारतीय सेना के प्रमुख थे। उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक राजपूत परिवार में हुआ था। रावत विभिन्न राजपूत शासकों को दी जाने वाली एक सैन्य उपाधि है। उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह जी रावत थे, जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


  रावत ने देहरादून में कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में भाग लिया, जहाँ उन्हें 'स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर' से सम्मानित किया गया। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से स्नातक और फोर्ट लीवेनवर्थ, यूएसए में हायर कमांड कोर्स भी पूरा किया था। 

सीडीएस बिपिन रावत की शिक्षा

  • वी अहिल्या विश्वविद्यालय से रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल की डिग्री।
  • बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक किया है।
  •  साथ ही मद्रास विश्वविद्यालय से सामरिक और रक्षा अध्ययन में एम फिल।
  • 2011 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी।
  • उन्हें आईएमए देहरादून में 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।

सीडीएस  बिपिन रावत का करियर

16 दिसंबर 1978 को, सीडीएस बिपिन रावत को 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था, जो उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत की इकाई थी। उन्होंने 10 साल तक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया और मेजर से लेकर वर्तमान सीडीएस तक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया। मेजर के पद पर रहते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के उरी में एक कंपनी की कमान संभाली। उन्होंने कर्नल के रूप में किबिथू में एलएसी के साथ अपनी बटालियन की कमान संभाली थी। 

बिपिन रावत ने उरी में 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला जब उन्हें मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया। एक लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने पुणे में दक्षिणी सेना को संभालने से पहले दीमापुर में मुख्यालय वाली III कोर की कमान संभाली थी। उन्हें 17 दिसंबर 2016 को भारत सरकार द्वारा 27वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और 31 दिसंबर 2016 को पदभार ग्रहण किया था। उन्हें 30 दिसंबर 2019 को पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था और 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया था। 

सीडीएस बिपिन रावत को मिलने वाले पुरस्कार

  • परम विशिष्ट सेवा मेडल
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल
  • अति विशिष्ट सेवा मेडल
  • युद्ध सेवा पदक
  • सेना पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक
  • घाव पदक
  • सामान्य सेवा मेडल
  • विशेष सेवा पदक
  • ऑपरेशन पराक्रम मेडल
  • सैन्य सेवा मेडल
  • उच्च ऊंचाई सेवा पदक
  • विदेश सेवा मेडल
  • स्वतंत्रता पदक की 50वीं वर्षगांठ
  • 30 साल लंबी सेवा पदक
  • 20 साल लंबी सेवा पदक
  • 9 साल लंबी सेवा पदक
  • मोनुस्को

Related Article

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More