IBPS Clerk XII Recruitment 2022: बैंक में 6035 क्लर्क के पदों को भरने के लिए निकली भर्ती, जाने कैसे करना है आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 01 Jul 2022 10:50 AM IST

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल यानी आईबीपीएस ने क्लर्क के 6035 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस आज यानी कि 1 जुलाई से शुरू कर दिया है। बैंक में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आयोग ने 1 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक क्लर्क भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अगस्त महीने के अंत तक पीईटी ट्रेनिंग आयोजित करवाई जा सकती है और लिखित परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार सितंबर महीने में आयोजित करवाई जाएगी। देश के 11 सरकारी बैंकों में 6035 क्लर्क के पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गई है इस भर्ती में केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक जैसे अन्य बैंक शामिल हो रहे हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Source: Safalta

Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे छात्रों की सहूलियत के लिए दी गई है-
 
अधिसूचना जारी होने की तिथि 30 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा तिथि 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर 2022
परीक्षा से पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन अगस्त 2022
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम तिथि सितंबर 2022
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा तिथि 08 अक्टूबर 2022
आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड तिथि सितंबर 2022
आईबीपीएस क्लर्क 2022 अनंतिम आवंटन अप्रैल 2023
 
IBPS RRB Recruitment 2022 IBPS Free E-books 
IBPS RRB Syllabus 2022 IBPS Clerk Salary 2022
 

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती पदों की जानकारी

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के ऑफिशल नोटिस के मुताबिक 6035 पदों को अलग अलग राज्य में भरा जाएगा, इसमें इस भर्ती में 11 सरकारी बैंक शामिल हो रहे हैं नीचे आप राज्य के अनुसार पदों की जानकारी देख सकते हैं। 
 
राज्य का नाम कुल पोस्ट राज्य का नाम कुल पोस्ट
अंडमान और निकोबार 4 मध्य प्रदेश 309
आंध्र प्रदेश 209 महाराष्ट्र 775
अरुणाचल प्रदेश 14 मणिपुर 4
असम 157 मेघालय 6
बिहार 281 मिजोरम 4
चंडीगढ़ 12 नगालैंड 4
छत्तीसगढ 104 उड़ीसा 126
दादरा और नगर हवेली 1 पुदुचेरी 2
दिल्ली 295 पंजाब 407
गोवा 71 राजस्थान  129
गुजरात 304 सिक्किम 11
हरयाणा 138 तमिलनाडु 288
हिमाचल प्रदेश 91 तेलंगाना 99
जम्मू और कश्मीर 35 त्रिपुरा 17
झारखंड 69 उत्तर प्रदेश 1089
कर्नाटका 358 उत्तराखंड 19
केरल 70 पश्चिम बंगाल 528
लक्षद्वीप 5 कुल पोस्ट 6035
 
Data Interpretation E-Book for NIACL AO Exam Puzzle E-Book for NIACL AO Exam
 

आईबीपीएस क्लर्क एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • आईबीपीएस क्लर्क के 6035 पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है आवेदन के वक्त छात्र के पास वैलेड मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • अब, 'सीआरपी क्लर्क-बारहवीं' के लिए 'ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें।
  • यह एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको क्लिक करने की आवश्यकता है - 'सीआरपी आरआरबी-XI के तहत क्लर्क की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें और फिर बुनियादी जानकारी दर्ज करके आवेदन को पंजीकृत करने के लिए "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र।
  • अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले ले। 

Related Article

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More