1. राष्ट्रीय कृषि विपरण संस्था कहा स्थित है?
(A) जयपुर में (B) न्यू दिल्ली में
(C) नागपुर में (D) हैदराबाद में
2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
(A) 1 जनवरी 1949
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 1 जुलाई 1955
(D) 19 जुलाई 1969
3. चौदहवे वित्त आयोग के अध्यक्ष है–
(A) ए.एम. खुसरो (B) के.सी. पंत
(C)वाई.वी. रेड्डी (D) एन.के.पी. साल्वे
4.भारत में वैट कब से लागू हुआ?
(A) 28 मार्च 2004
(B) 1 अप्रैल 2004
(C) 1अप्रैल 2005
(D) 31 मार्च 2005
| Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Source: भारतीय अर्थवस्था
5. भारत में प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A) 14 नवंबर, 1972
(B) 2 अक्टूबर, 1975
(C) 21 मई, 1976
(D) 1 अप्रैल, 1977
6. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय है
(A) नई दिल्ली (B) कोलकाता
(C) चेन्नई (D) मुंबई
7. भारत में हरित क्रांति की शुरुवात कब हुई?
(A) 1950 - 1951 ई. में
(B) 1967 - 1968 ई. में
(C) 1970 - 1971 ई. में
(D) 1974 - 1975 ई. में
8 जो वस्तुएं दुर्लभ हो,और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते है?
(A) विकास वस्तुएं (B) महंगी वस्तुएं
(C) पूंजीगत वस्तुएं (D) आर्थिक वस्तुएं
9. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था?
(A) बी. एन. गाडगिल
(B) बी. के. आर. वी. राव
(C) पी. सी. महालोनोबिस
(D) सी. एन. वकिल
Safalta App पर फ्री मॉक-टेस्ट Join Now के साथ किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
10. भारत का आयात का अधिकतम आय कहा से आता है?
(A) उतरी अमेरिका
(B) यूरोपियन समुदाय
(C) ओपेक
(D) अफ्रीकी एवं एशियाई विकासशील देश
उत्तरमाला (Answersheet)
1.(A). 2.(C). 3.(C). 4.(C). 5.(B).
6.(D). 7.(B). 8.(D). 9.(C). 10.(C)