Olympiad 2022: क्या आप जानते हैं ओलंपियाड परीक्षा किस तरह दी जाती है और इसके क्या लाभ होते हैं

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 28 Jul 2022 04:07 PM IST

Olympiad 2022- ओलंपियाड परीक्षा एक ऐसी परीक्षा जिसमें स्कूल स्तर के स्टूडेंट शामिल होते है, यह परीक्षा अलग अलग लेवल पे आयोजीत करवाई जाती है जैसे की इंटरनेशनल और नेशनल ओलंपियाड परीक्षा। ओलंपियाड परीक्षा में केवल पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट शामिल हो सकते है। इसका मुख्या उदेश्य स्कूल के स्टूडेंट के बिच में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को और भी बढ़ावा देना। समय-समय पर प्राइवेट और सरकारी इंस्टीट्यूट देशभर में नेशनल ओर इंटरनेशनल लेवल पर ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करवाते है। 1989 में पहेली बार “होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन” के तेहत मैथ्स सब्जेक्ट को बढ़ावा देने के लिए ओलंपियाड करवाई गई थी। ये परीक्षाएं छात्रों के ज्ञान का पूर्ण मूल्यांकन करती हैं और उन्हें इम्प्रूवमेंट के लिए प्रेरित करती हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को उनके साइंटिफिक रीजनिंग तथा लॉजिकल एबिलिटी के आधार पर जज किया जाता है. 9वीं से 12वीं कक्षा के साथ-साथ ओलंपियाड की तैयारी करने के लिए अभी जॉइन करें सफलता क्लासेस क्लिक हियर टू जॉइन नाउ
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table Of Content

ओलंपियाड परीक्षा 2022 -

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) एक नॉन प्रॉफिटेबल आर्गेनाइजेशन है जो कक्षा 1-12 तक के छात्रों के लिए हर साल SOF परीक्षा का आयोजित करता है. एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि जैसे 7 विषयों को फाउंडेशन कंडक्ट करता है. छात्र कई कॉन्सेप्ट्स को सीखने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. कुछ SOF ओलंपियाड परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है जबकि कुछ एकल स्तर की होती हैं. SOF ऑनलाइन परीक्षा 2022 की तारीख तथा इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. SOF साइंस ओलंपियाड सहित निम्नलिखित कई ओलंपियाड आयोजित करता है -

April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


*नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ)
*नेशनल साइबर ओलंपियाड (एनसीओ)
*इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ)
*इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (IEO)
*इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड (आईसीएसओ)
*इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (IGKO)

SOF द्वारा आयोजित सभी छह ओलंपियाड के अपने विशिष्ट उद्देश्य हैं. नीचे दी गई तालिका में हमने SOF ओलंपियाड के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है

क्रम संख्या

SOF ओलंपियाड

उद्देश्य

1.

IEO 

छात्रों को उनके इंग्लिश के ज्ञान और इंग्लिश लैंग्वेज के उपयोग का आकलन करने में मदद करने के लिए.

2.

NCO

छात्रों को साइबर कांसेप्ट्स में अपने ज्ञान का आकलन करने में मदद करने के लिए.

3.

IMO

छात्रों को उनके मैथमेटिक्स स्किल और मैथमेटिक्स बेस्ड नॉलेज का परीक्षण करने में मदद करने के लिए

4.

NSO

छात्रों के बीच साइंटिफिक रीजनिंग और लॉजिकल एबिलिटी विकसित करने के लिए

5.

ICSO

 इकोनॉमिक्स, बिज़नस स्टडीज,एकाउंटेंसी तथा क्वांटिटेटिव एनालिसिस रीजनिंग में अपने ज्ञान का परीक्षण करके छात्रों को उच्च परीक्षा के लिए तैयार करना

6.

IGKO

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में रुचि विकसित करना ताकि छात्र के सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके

 

Government Scholarship in UP

Government Scholarships in Bihar

Government Scholarship in Rajasthan

Government scholarship in MP

ओलंपियाड – योग्यता मानदण्ड

नीचे दी गई तालिका में हमने विभिन्न ओलंपियाड में भाग लेने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड का विवरण दिया है -

क्रम संख्या

ओलंपियाड

आवश्यक पात्रता मानदंड

1.

IGKO

क्लास 1 से 10 तक के स्टूडेंट्स

2.

ICSO

कक्षा 11 से 12 तक के छात्र

3.

IEO

कक्षा 1 से 12 तक के छात्र

4.

IMO

कक्षा 1 से 12 तक के छात्र

5.

NCO

कक्षा 1 से 12 तक के छात्र

6.

NSO

कक्षा 1 से 12 तक के छात्र

 

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  

खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  

साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


ओलंपियाड - परीक्षा अनुभाग, परीक्षा की तिथि

नीचे दी गई तालिका में विभिन्न ओलंपियाड के लिए परीक्षा अनुभागों और परीक्षा की तिथिओं का वर्णन किया गया है -
 

क्रम संख्या

ओलंपियाड

एग्जाम डेट

एग्जाम सेक्शन (परीक्षा अनुभाग)

1.

IGKO

अक्टूबर -नवम्बर

सेक्शन -1. जनरल अवेयरनेस
सेक्शन -2.करंट अफेयर
सेक्शन -3.लाइक स्किल
सेक्शन -4.एचीवर्स सेक्शन   

2.

ICSO

दिसम्बर -नवम्बर

सेक्शन -1.क्वांटिटेटिव एनालिसिस रीजनिंग
सेक्शन -2.इकोनॉमिक्स
सेक्शन -3.बिज़नस स्टडीज
सेक्शन -4.एकाउंटेंसी
सेक्शन -5.एचीवर्स सेक्शन.  

3.

IEO

अक्टूबर -नवम्बर

सेक्शन -1.वर्ड &स्ट्रक्चर नॉलेज
सेक्शन -2.रीडिंग
सेक्शन -3.स्पोकन &रिटेन एक्सप्रेशन
सेक्शन -4.एचीवर्स सेक्शन.  

4.

IMO

दिसम्बर -जनवरी

सेक्शन -1.लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन -2.मैथमेटिकल रीजनिंग.
सेक्शन -3.एवरीडे मैथमेटिक्स
सेक्शन -4.एचीवर्स सेक्शन   

5.

NCO

जनवरी

सेक्शन -1.लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन -2.कंप्यूटर एंड इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी
सेक्शन -3.एचीवर्स सेक्शन

6.

NSO

नवम्बर -दिसम्बर

क्लास 1 से 10
सेक्शन-1.लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन-2.साइंस
सेक्शन-3. एचीवर्स सेक्शन   
क्लास 11 से क्लास 12
सेक्शन -1.फिजिक्स /केमिस्ट्री
सेक्शन -2. एचीवर्स सेक्शन   
सेक्शन -3.मैथमेटिक्स /बायोलॉजी     

 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now


ओलंपियाड परीक्षा के लिए पुरस्कार-

क्रम संख्या

ओलंपियाड

अवार्ड्स

1.

NSO

50,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

2.

NCO

50,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

3.

IMO

50,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

4.

IEO

50,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

5.

ICSO

1,00,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

6.

IGKO

50,000/-रूपए तक + स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र.

ओलंपियाड – आवेदन कैसे करें

SOF ओलंपियाड के लिए आवेदन करने के इच्छुक पात्र छात्र निम्नलिखित चरणों के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं-

  • एसओएफ के साथ पंजीकृत स्कूलों को पंजीकरण फॉर्म वाले प्रॉस्पेक्टस भेजे जाएंगे. छात्र अपने संबंधित स्कूलों से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

  • यदि स्कूल एसओएफ के साथ पंजीकृत नहीं है, तब भी छात्र फोन (0124-4951200) या ईमेल (info@sofworld.org) के माध्यम से एसओएफ से संपर्क करके प्रॉस्पेक्टस भेजे जाने का अनुरोध कर सकते हैं.

  • छात्रों को पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक विवरण भरना होगा और इसे अपने स्कूलों में जमा करना होगा.

  • फिर स्कूलों को नियत तारीख से पहले विधिवत भरे हुए पंजीकरण फॉर्म एसओएफ को वापस करने होंगे.

  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदकों को निम्नलिखित तरीके से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा-

  • भारत में स्कूलों के लिए प्रति छात्र 125/- (GST सहित) का पंजीकरण शुल्क

  • अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के लिए प्रति छात्र यूएसडी 9 का पंजीकरण शुल्क

ओलंपियाड परीक्षा क्या है?

ओलंपियाड परीक्षा छात्रों के बिच में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट को बढ़ावा देना के लिए होती है.

क्या ओलंपियाड की परीक्षा कठिन है?

ओलंपियाड परीक्षा को क्रैक करना बहुत मुश्किल होता है।

ओलंपियाड के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

ओलंपियाड में पार्टिसिपेट के लिए कोई कम आयु सीमा नहीं होती है। 

ओलंपियाड परीक्षा के क्या लाभ है?

ओलंपियाड परीक्षा बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ चीज़े निकलने में मदद करती है.

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More