भौतिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी Physics general knowledge Questions and Answers part 2

Safalta Experts Published by: Anonymous User Updated Wed, 01 Sep 2021 04:43 PM IST

1. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है-
(A) डायनेमो                 (B) ट्रांसफार्मर
(C) विद्युत मोटर            (D)  इंडक्टर

2. जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का सामान्यतः ताप होता है -
(A)100°C से 500°C
(B) 1000°C से 1500°C
(C) 2000°C से 2500°C    
(D) 3000°C से 3500°C

3. बिजली के बल्ब के तंतु बना होता है-
(A) मैग्नेशियम का      (B) लोहे का
(C) नाइक्रॉम का         (D) टंगस्टन का

General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Source: Voices of Youth


 

4. तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए -
(A) आधार सिरे से    (B) सजीव सिरे से
(C)उदासीन सिरे से   (D) किसी भी सिरे से

5. विद्युत उपकरणों में अर्थ का उपयोग होता है-
(A) खर्च को कम करने के लिए
(B) क्योंकि उपकरण 3 फेज में काम करते हैं
(C) सुरक्षा के लिए
(D) फ्यूज के रूप में

6. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं ?
(A) तांबे के तार को गर्म करके
(B) तंतु को गर्म करके
(C) परमाणु को उत्तेजित करके
(D) अणुओं को दोलित करके

7. विद्युत बल्ब के अंदर कौन सी गैस होती है-
(A) ऑक्सीजन
(B) गैस
(C) कार्बन - डाइऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. फ्लोरेसेंट ट्यूब (प्रतिदिप्ती बल्ब) में कौन सी गैस भरी जाती है?
(A) निआन         (B)सोडियम
(C) मरकरी         (D) मरकरी और निआन

9. प्रतिदिप्ती नालिकाओं के साथ चोक आसंजित होता है।,चोक कुण्डली -
(A) लाइन वोल्टता बढाती है
(B) लाइन बोल्टता घटाती है
(C) परिपथ में विद्युत धारा कम करती है
(D)निम्न आवृति विद्युत धारा को अवरूद्ध करती है

10.  मानव शरीर शुष्क के विद्युत प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्या है ?
(A) 10² ओम                (B) 10⁴ ओम
(C) 10⁶ ओम                (D) 10⁸  ओम

भौतिक विज्ञान की संपूर्ण तैयारी के लिए आप हमारे फ्री ई-बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।


      उत्तरमाला (Answersheet)

1.(C).  2.(C).  3.(D).  4.(A).  5.(C).
6.(B).  7.(D).  8.(D).  9.(A).  10.(C)

Related Article

21 Great Search Engines You Can Use Instead of Google

Read More

How to build a content calendar

Read More

Best 30 Social media marketing tools

Read More

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More