RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 1: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (16 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 16 Dec 2021 01:26 PM IST

हल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। परीक्षा 13 फरवरी से कई चरणों में आयोजित करवाई जाएगी। अगर आप भी एक अभ्यर्थी है और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे है तो पिछल वर्षों के प्रश्न आप की बहुत मदद कर सकते है।

Source: safalta.com



पिछले वर्षो के पूछे गए कुछ प्रश्न 

Q1. 21904 का वर्गमूल कितन अहइ ?

(a) 144 
(b) 146 
(c) 152 
(d) 148 

उत्तर - 148 


Q2. 2018 राष्ट्रमंडल झीलों में भारत के कुल पदक कितने थे ?
(a) 58 
(b) 59 
(c) 66 
(d) 61 

उत्तर - 66 

Q3. यू. एफ. ओ मूवीज इंडिया का फिल्म-ऑन-व्हील अवधारणा को क्या कहा जाता है ? (a) ई-सिनेमा 
(b) ई-टॉकीज 
(c) कारवां टॉकीज 
(d) कारवां सिनेमा 

उत्तर - कारवां टॉकीज 

Q4. विभवांतर की एसआई इकाई ____ है ?
(a) वाट 
(b) वोल्ट 
(c) कुलाम्ब 
(d) जूल 

उत्तर - वोल्ट 


Q5. 30 सितंबर 2018 को रविवार है।  निचे डाई गए किस वर्ष के 30 सितंबर को भी रविवार होगा ?
(a) 2024 
(b) 2029 
(c) 2027 
(d) 2023 

उत्तर - 2029 


Q6. निम्नलिखीत श्रृंखला में अगला अक्षरांकीय खोजें।
    
 11K19, 16PN14, ____ 
(a) Q18S19
(b) 21US19
(c) 21VS19
(d) 22US19

उत्तर - 21US19


Q7. दो संख्याओं का अनुपात 17:28 है।  यदि इनमे से छोटी संख्या में 6 जोड़ दिया जाये तो अनुपात परावर्तित होकर 13:20 हो जाता है।  बड़ी संख्या का मान क्या है ?
(a) 112 
(b) 98 
(c) 140 
(d) 126 

उत्तर - 140 


Q8. ___ ऊतक एकमात्र पादप ऊतक है जो कोशिका बिभाजन नई कोशिकाओं का उत्पादन करता है। 
(a) मृदूतक या पेरेनक़ाइमा  
(b) जाइलम 
(c) स्थूलकोन ऊतक या कोलेन्काइमा 
(d) विभज्योतक या मेरिस्टमेटिक 

उत्तर - विभज्योतक या मेरिस्टमेटिक 

RRB Group D Previous Year Papers Hindi

Q9. किसी वस्तु को बेचने पर 33% हानि और 7% लाभ का अंतर् 22 रूपए है।  वस्तु का लगत मूल्य क्या है ?
(a) 550 
(b) 525 
(c) 600 
(d) 575 

उत्तर - 550 


Q10. निम्नलिखित में से किस्मे पौधे के शरीर को जड़ों, तने और पत्तियों में विभेदित किया जाता है ?
(a) फ्यूनेरिया 
(b) कारा 
(c) मर्सीलिया 
(d) मार्केन्सिया 

उत्तर - मर्सीलिया 


Q11. 5400 रूपए को 2 वर्ष के लिए 20% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर पर निवेश किया गया।  2 वर्ष के अंत में प्राप्त ब्याज क्या होगा ?
(a) 7776 
(b) 1876 
(c) 2376 
(d) 7276 

उत्तर - 2376 


Q12. भारतीय सेना का कौन सा पद एम.एस  धोनी को प्रदान किया गया है ?
(a) लेफ्टिनेंट कर्नल 
(b) कर्नल 
(c) कैप्टन 
(d) मेजर जनरल 

उत्तर - लेफ्टिनेंट कर्नल 


Q13. निम्नलिखित में से कौन  युग्म  सह-अभाज्य युग्म नहीं है ?
(a) 35, 51 
(b) 75, 104 
(c) 49, 133 
(d) 63, 95 

उत्तर - 49, 133 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Q14. निम्नलिखित म से कौन सी कंपनी के साथ राजस्थान सरकार ने सरकारी कॉलेजों के 9500 छात्रों की डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौता जापान पर हस्ताक्षर किए है ?
(a) एक्सेंचर 
(b) अमेजॉन 
(c) आईबीएम 
(d) माइक्रोसॉफ्ट 

उत्तर - माइक्रोसॉफ्ट 


Q15. एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप जितने वाला पहल भारतीय व्यक्ति ____ है। 
(a) वैली सैथिभामा 
(b) गोपी थोनाकल 
(c) सुनीता गोदारा 
(d) इंद्रेश धीरज 

उत्तर - गोपी थोनाकल


Q16. उत्तर प्रदेश का शहर सहारनपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कांच की चूड़ियां  
(b) पीतल के बर्तन 
(c) रेशम  वस्त्र 
(d) लड़की पर नक्काशी के कुटरी उद्योग 

उत्तर - लड़की पर नक्काशी के कुटरी उद्योग 


Q17. यदि चक्रवृद्धि ब्याज छमाही संयोजित ही, तो किसी राशि को 10% वार्षिक ब्याज की दर से निवेश करने पर एक वर्ष बाद परिपक्क्वता राशि 13230 रूपए प्राप्त होती है।  निवेश की गई राशि क्या है ? 
(a) 12500 
(b) 12000 
(c) 12750 
(d) 12250 

उत्तर - 12000 



Q18. श्री ने जय की ओर संकेत करते हुए कहा, 'वह मेरी बेटी की माँ के पिता का बीटा है' जय का श्री से क्या संबंध है ?
(a) भाई 
(b) मामा/चाचा/मौसा 
(c) चचेरा/ फुफेरा/ममेरा/भाई-बहन 
(d) साला/बहनोई 

उत्तर - साला/बहनोई 


Q19. त्रिकोणों की 'S' संख्या बनाई जा सकती है जिसका शीर्ष अष्टकोण के शीर्ष में अष्टकोण के साथ केवल एक और सामान होता है। S का मान ज्ञात कीजिए। 
(a) 32 
(b) 64 
(c) 24 
(d) 16 

उत्तर - 32 


Q20. पारो आनंद को साहित्य अकादमी का बाल साहित्य पुरुस्कार 2017 उनकी लघु कथा संग्रह के लिए दिया गया था, जिसका शीर्ष ___ था। 
(a) वाइल्ड चाइल्ड एंड अदर स्टोरीज 
(b) स्कूल अहेड 
(c) आई ऍम नो बटर चिकेन 
(d) नो गान एट माय संस फ्यूनरल 

उत्तर - वाइल्ड चाइल्ड एंड अदर स्टोरीज

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More