SBI Clerk Exam 2021: होने वाली है SBI क्लर्क की परीक्षा, इन टिप्स से कम समय में करें पक्की तैयारी

Safalta Expert Published by: Sharda Nand Updated Thu, 01 Jul 2021 09:13 PM IST

Highlights

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 29 जून 2021 को जारी किया। जबकि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10, 11, 12 और 13 जुलाई, 2021 को होने वाली है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क के पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 29 जून 2021 को जारी किया। जबकि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10, 11, 12 और 13 जुलाई, 2021 को होने वाली है। गौरतलब है कि SBI ने क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स ) के 5454 पदों पर भर्ती के लिए 26 अप्रैल से 20 मई तक आवेदन मंगाए थे। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन जून के महीने में ही होने थे , लेकिन कोरोना महामारी की वजह से तरीखों में बदलाव किया गया था। इसके साथ ही इस परीक्षा की तैयारी के लिए सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं. 

Source: https://timesofindia.indiatimes.com/

 

SBI क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 :

SBI ने क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 29 जून 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड प्रीलिम्स परीक्षा के लिए है।  

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

SBI क्लर्क परीक्षा 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां :

●SBI क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि - 29 जून 2021
●SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि - 10, 11, 12 और 13 जुलाई 2021
●मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड - जुलाई 2021
●SBI क्लर्क 2021 मेन्स परीक्षा तिथि - 31 जुलाई, 2021
 
Attempt SBI Clerk Free Mock Test Here

कैसे करें SBI क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड :

अभ्यर्थी इन चरणों का पालन करके SBI क्लर्क एग्जाम 2021 के प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :
● SBI के करियर पेज पर जाएं।
● "जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)" पर जाएं और कॉल लेटर के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
●इसके बाद खुलने वाले पेज में जरूरी सूचनाएं दर्ज करें और लॉग इन करें।
●इसके बाद स्क्रीन पर SBI एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सभी डिटेल्स पढ़ें।  
●यदि कोई डिटेल गलत है, तो अभ्यर्थियों को संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना देनी चाहिए।

इन टिप्स के जरिये कम समय मे करें बेहतर तैयारी :

●नोट्स से करें रिवीजन :
अब परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा है इसलिए आपने तैयारी करते समय जो नोट्स बनाएं हैं उनकी मदद से रिवीजन कीजिये। इससे आपको जरूरत पड़ने पर जल्दी से रिवीजन करने में मदद मिलेगी।

●रूटीन बनाएं और व्यस्थित ढंग से तैयारी करें :
सबसे पहले आप एक रूटीन बनाएं और सभी चीजों को जरूरत के अनुसार समय दें। आप अपने कमजोर तथा मजबूत विषयों की एक लिस्ट बना लें और सभी विषयों को उनके जरूरत के हिसाब से समय दें।

●ज्यादा स्ट्रेस ना लें :
परीक्षा की तैयारी करते समय सबसे जरूरी बात यह है कि आप अत्यधिक तनाव ना लें। इससे आपके स्वास्थ्य तथा मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आप सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे। आप तनाव को दूर करने के लिए समय समय पर ब्रेक लें , अच्छी नींद लें , संतुलित आहार लें  तथा सकारात्मक जीवनशैली को अपनाएं। किसी भी प्रश्न में उलझने के बजाए रचनात्मक तरीके से उसका हल ढूंढें।
 
●खुद को हमेशा फोकस और मोटिवेटेड रखें :
परीक्षा की लिए तैयारी करते समय आपको अपने दिमाग को भटकने नहीं देना चाहिए । जब भी दिमाग भटके तो आपको  मोटिवेशनल वीडियो देखना चाहिए या कोई मोटिवेशनल किताब पढ़ना चाहिए। 

●मॉक टेस्ट और प्रीवियस पेपर्स से करें अभ्यास : 
अब परीक्षा में बेहद कम समय बचा है, इसलिए अपनी तैयारी को जांचने के लिए और उसे अधिक मजबूत बनाने के लिए मॉक टेस्ट्स और प्रीवियस पेपर्स से अभ्यास करें। प्रीवियस पेपर्स को हल करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में पता चलेगा।
 
Get SBI Clerk Free Ebooks Here

सफलता के साथ करें पक्की तैयारी :

यदि आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर देश के सबसे बड़े बैंक SBI में काम करने का है तो आपको सफलता द्वारा चलाये जा रहे SBI क्लर्क स्पेशल कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए। इस कोर्स में आपको 150 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस और 100 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। तो देर किस बात की आज ही ज्वॉइन करें यह स्पेशल बैच औऱ अपनी तैयारी को दे एक नई उड़ान। इसके अलावा आप सफलता ऐप के जरिये भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्लास ज्वॉइन कर सकते हैं।

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More