SSC CHSL Syllabus in Hindi 2023: जानें SSC CHSL सिलेबस व परीक्षा पैटर्न डिटेल में

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 27 Dec 2022 11:51 AM IST

SSC CHSL Syllabus in Hindi- एसएससी हर साल कंबाइंड सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा का आयोजन करवाता है, इस साल की एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए छात्र अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी तक कर सकते है। सीएचएसएल भर्ती केंद्र स्तर की भर्ती है और इस भर्ती में सभी छात्र देश भर के जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं की है वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिस में एसएससी परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी बताता है। इस बार की भर्ती के लिए भी एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी किया गया है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है की वह परीक्षा की तैयारी केवल अधिकारिक सिलेबस के साथ ही करें क्योंकि भर्ती में कंपटीशन लेवल ज्यादा रहेगा और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग में लागु की जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारें में विस्तार से बताने वाले है जिसके बारें में आपको जरुर पढना चाहिए। अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपको हमारे SSC CHSL Complete Video Course को ज्वाइन करना चाहिए। 
SSC CHSL Physics E-Book Hindi General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


Table of Content 
SSC CHSL Syllabus in Hindi 
SSC CHSL एग्जाम पैटर्न
SSC CHSL सिलेबस टायर-1
SSC CHSL में पूछे जाने वाले 4 सेक्सन इस प्रकार है
SSC CHSL टायर 2 सिलेबस
SSC CHSL टायर 3 सिलेबस

 

SSC CHSL Syllabus in Hindi

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CHSL एग्जाम को तीन टायर में आयोजित करता है। ये है टायर-1, टायर-2, टायर-3। एस एस सी CHSL टायर-1 परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करता है। जबकि टायर-2 परीक्षा को पैन और पैपर मोड में आयोजित किया जाता है और टायर-3 परीक्षा "कंप्यूटर स्किल टेस्ट" होगी।  उम्मीदवार के लिए अच्छे से प्रिपेर करने के लिए SSC CHSL  सिलेबस को जानना जरुरी है। इसके साथ साथ उम्मीदवारों  को  SSC CHSL सिलेबस के बारे में कोई भी बदलाव को लेकर अपडेट रहना चाहिए। साथ उन्हे एग्जाम पैटर्न का भी पता होना चाहिए।

जर्नल अवेयरनेस ई बुक - Download Free GK E-Book
 
SSC CHSL एग्जाम पैटर्न-
 
टायर 1-  ऑब्जेक्टिव मल्टीपल टाइप प्रश्न  (सीबीटी मोड)
टायर 2-  डिस्क्रिप्टिव पेपर (पैन और पेपर मोड )
टायर 3-  कम्प्यूटर प्रोफेंसी टेस्ट व स्किल टेस्ट

 एसएससी की 2022 में होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, देखे यहां डिटेल में
 
SSC CHSL सिलेबस टायर-1
 
SSC CHSL टायर-1 में टोटल 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते है।  SSC CHSL टायर-1 को 4 सेक्सन में डिवाइड किया जाता है प्रत्येक सेक्सन में 25 प्रश्न होते है। जिनके लिए 50 अकं निर्धारित किए गए है।
 
 SSC CHSL में पूछे जाने वाले 4 सेक्सन इस प्रकार है-
  • जनरल नॉलेज
  • जनरल रीजनिंग
  • क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
  • इंगलिश कॉम्प्रिहेंशन
 
टायर-1  का टॉपिक वाइज सिलेबस इस प्रकार है-
  • एनालॉजी
  • क्लासिफिकेशन
  • पेपर फोल्डिंग मेथड
  • मैट्रिक्स
  • वर्ड फॉरमेशन
  • वेन डायग्राम
  • ब्लड रिलेशन
  • वर्बल रीजनिंग
  • नॉन- वर्बल रीजनिंग
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • पजल
  • सीरिज
  • डायरेक्शन और डिस्टेंस
 SSC CHSL Eligibility 2022: Check age limit, educational qualifications and other details here

SSC CHSL जनरल अवेयरनेस-
 
  • सटेटिक जनरल नॉलेज
  • साइंस
  • करेंट अफेयर्स
  • स्पोर्ट
  • बुक और ऑथर
  • पीपल इन न्यूज
  • हिस्ट्री
  • क्लचर
  • जियोग्राफी
  • इकॉनोमिक
  • अवार्ड एंड ऑनर्स
SSC CHSL Quantitative Aptitude सिलेबस-
  • सिम्लीफिकेशन
  • इंटरेस्ट
  • एवरेज
  • प्रतिशत
  • रेशों और प्रोपोर्शन
  • ऐज प्राब्लम
  • स्पीड,  डिस्टेंस और टाइम
  • मेंसुरेशन
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • टाइम एंड वर्क
  • अलजेब्रा
  • ट्रिग्नोमेट्री
SSC CHSL इंगलिश कॉम्प्रिहेंशन सिलेबस-
  • रिडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • कलोज टेस्ट
  • स्पेलिंग
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वन वर्ड सब्स्टिटूशन
  • सेंटेंस करेक्शन
  • रिक्त स्थान भरना
  • नरेशन
  • एक्टिव एंड पैसिव
  SSC CHSL परीक्षा के लिए मात्रात्मक योग्यता की तैयारी कैसे करें?

SSC CHSL टायर 2 सिलेबस-
SSC CHSL टायर 2 परीक्षा में दो सेक्सन होते है। इसमें Essay Writing  और Letter या Application Writing आती है। जिसके लिए 100 निर्धारित किए गए है। वहीं इस परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दे, सामाजिक मुद्दे, राजनीति, योजनाएं और शासन, प्रौद्योगिकी, खेल, भू-राजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंताएं आदि पर निबंध (Essay ) लिखना होता है। जबकि, पूछे जाने वाले पत्र/आवेदन का प्रकार शिकायत, सुझाव, आवेदन, आधिकारिक प्रशंसा, अनुवर्ती कार्रवाई या प्रतिक्रिया आदि पर लेटर लिखना होता है। उम्मीदवार को टायर 2 में  पास होने के लिए 33 अंक पाने की जरुरत होती है।
 
SSC CHSL टायर 3 सिलेबस-
SSC CHSL 2022 का टियर III एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होगा जो क्वालिफाइंग नेचर का होगा। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता टियर I और टियर II में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर होगी।
 
डाटा एंट्री ऑपरेटर-
कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड। गति का निर्धारण दिए गए मार्ग के अनुसार शब्दों/कुंजी अवसादों की सही प्रविष्टि के आधार पर किया जाएगा।
 
समय-
टेस्ट का समय- टेस्ट15 मिनट का होगा और अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 2000-2200 की-डिप्रेशन शामिल हैं, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो परीक्षण कंप्यूटर में इसे दर्ज करेगा।
 
लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक (एलडीएस / जेएसए) और डाक सहायक-
 
दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशनों की सही प्रविष्टि के आधार पर प्रति घंटे 10500 की डिप्रेशन की स्पीड तय की जाएगी।
 
समय-
टेस्ट का समय -  टेस्ट15 मिनट का होगा और प्रत्येक उम्मीदवार को अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 9000 की-डिप्रेशन / घंटा होगा, जो परीक्षण कंप्यूटर में इसे दर्ज करेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल वेतन क्या है?

 SSC CHSL का मूल वेतन INR 17,000 - 18,000 होता है।

क्या Chsl के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है?

जबकि टाइपिंग टेस्ट केवल उन्हीं के लिए है, जिन्होंने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन किया है।

एसएससी सीएचएसएल के लिए योग्यता अंक क्या है?

सबसे पहले, टियर- I परीक्षा के लिए CHSL कटऑफ पेपर में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तय किया जाता है। SSC CHSL टियर- II पेपर में, उम्मीदवारों को इसे उत्तीर्ण करने और टियर- III परीक्षा के लिए चयनित होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

Related Article

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More