SSC GD Constable Salary in Hindi, एसएससी जीडी सैलेरी, एलाउंसेस और जॉब प्रोफाइल के बारे में पढ़िए यहां

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 29 Oct 2022 03:35 PM IST

SSC GD Constable Salary in Hindi- एसएससी जीडी भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट को जरूर जानना चाहिए कि एसएससी जीडी पद पर नियुक्त होने के बाद छात्र को क्या सैलरी और किस प्रकार के एलाउंसेस दिए जाते हैं केंद्र सरकार द्वारा। एसएससी जीडी भर्ती का मतलब जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल होता है यह भर्ती केंद्र अर्धसैनिक बलों में की जाती है। हर साल कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करता है इस साल होने वाली एसएससी जीडी भर्ती के लिए भी 27 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एसएससी जीडी भर्ती के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं। इस साल होने वाली एसएससी जीडी भर्ती के तहत 24000 से अधिक पदों को भरा जाएगा यह भर्ती असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफबी राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में की जाएगी। तो चलिए जानते हैं एसएससी जीडी पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को केंद्र सरकार द्वारा कितनी सैलरी दी जाएगी और साथ ही एलाउंसेस इसके बारे में- अगर आप भी एसएससी जीडी भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी एसएससी जीडी फ्री ई-बुक की सहायता जरूर लेनी चाहिए परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए। 
October month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Table of Content

SSC GD Constable Salary 2022
एसएससी जीडी कांस्टेबल भत्तें और लाभ
एसएससी जीडी भर्ती विभागों के नाम

 

SSC GD Constable Salary 2022 (एसएससी जीडी कांस्टेबल वेतन)

एसएससी जीडी पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को शुरुआती समय में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹23527 का वेतन दिया जाता है यह वेतन 21700 के बेसिक पे से 69,100 तक के बेसिक पे पर दी जाती है। केंद्र सरकार के अधीन आने के कारण यह सैलरी सातवें वेतन आयोग के तहत तय की जाती है। छात्र को बेसिक पे के साथ-साथ कई प्रकार के एलाउंसेस भी दिए जाते हैं जिस को मिलाकर यह नौकरी छात्रों के बीच काफी आकर्षक बन जाती है। तो चलिए डिटेल में जाने की कोशिश करते हैं कि एसएससी जीडी पद पर कितनी सैलरी और कौन से अलार्म सेट किए जाते हैं।
 
  राशि
मूल वेतन रु. 21,700
परिवहन भत्ता रु. 1,224
मकान किराया भत्ता रु. 2,538
महंगाई भत्ता रु. 434
कुल कमाई रु. 25,896
कटौती- सीजीएचएस, सीजीईजीआईएस, पेंशन रु. 125 + रु. 30 + रु. 2214 = रु. 2369
इन हैंड सैलेरी रु. 23,527
 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भत्तें और लाभ

एसएससी जीडी यानी जनरल ड्यूटी पद पर नियुक्त कैंडिडेट को कई प्रकार के एलाउंसेस दिए जाते हैं जिसकी सूची नीचे दी गई है। 
  • चिकित्सा सुविधाएं
  • सेवा निवृत्त योजनायें
  • सुरक्षा भत्ते
  • वार्षिक भुगतान किए गए पत्ते
  • क्षेत्र भत्ते

एसएससी जीडी फ्री प्रैक्टिस ईबुक

SSC GD Maths Free E-Book SSC GD History Free E-Book
SSC GD Reasoning Free E-Book SSC GD General Awareness Free E-Book Kit
SSC GD Economy Free E Book SSC GD E Book Set

एसएससी जीडी भर्ती विभागों के नाम
  • सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल जीडी
  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल जीडी
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कांस्टेबल जीडी
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में कांस्टेबल जीडी
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल जीडी
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल जीडी
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल जीडी
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में कांस्टेबल जीडी
  • असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी - एआर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

SSC GD का उच्चतम वेतन क्या है?

एसएससी जीडी मूल वेतनमान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक भिन्न होता है।

SSC GD में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

कांस्टेबल पद से प्रमोशन के बाद कैंडिडेट हेड कांस्टेबल, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक पद तक जाते हैं.

क्या SSC GD के पास पेंशन है?

जी हां एसएससी जीडी पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को पेंशन दी जाती है.

Related Article

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Graphic Design : टॉप 10 ग्राफिक डिजाइन कॅरिअर, सैलरी और वैकेंसी, जानें यहां

Read More

Debunking Common Myths About Digital Literacy

Read More

The Top 100 SaaS Companies to Know In 2024

Read More

Digital marketing course in Coimbatore

Read More

Optimising Performance: Best Practices for Speeding Up Your Code

Read More

How Many Sector push may create Lakhs jobs in five years

Read More

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More