(a) 52%
(b) 54%
(c) 57%
(d) 61%
उत्तर (c)
Lekhpal Gram Vikas Avam Samaj E-book-Free Download
2. भूमि सुधार उपायों अथवा भूमि सुधार नीतियाँ किन कारणों से प्रभावकारी नहीं साबित हुर्इं?
(a) मौखिक काश्तकारी का अधिक होना
(b) राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव
(c) प्रशासनिक तन्त्र की उदासीनता
(d) ये सभी
उत्तर (d)
April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
Source: safalta
3. वर्ष 1972 की नीति के तहत एक फसल वाली सिंचित भूमि के सम्बन्धों में कितनी भूमि निर्धारित की गई?
(a) 10 एकड़
(b) 18 एकड़
(c) 27 एकड़
(d) 54 एकड़
उत्तर (c)
Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book
4. भूमि अभिलेखों का नवीकरण किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था?
(a) पाँचवीं
(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) दसवीं
उत्तर (b)
5. भू-जोतों की चकबन्दी से आशय होता है
(a) भूमि का टुकड़ों में विभाजन
(b) भूमि का कृषि योग्य बनाना
(c) गाँव के बिखरे खेतों को एक जगह मिलाना
(d) भूमि का वर्गीकरण करना
उत्तर (c)
6. वर्ष 1957 में ग्राम दान आन्दोलन देश के किस क्षेत्र में प्रारम्भ हुआ था?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)
7. ‘भूमि अभिलेखों का नवीकरण’ योजना किन कारणों से पूर्ण प्रगति नहीं प्राप्त कर सकी?
(a) आधारित संरचना की कमी
(b) प्रशासन में पारदर्शिता का अभाव
(c) प्रशासनिक दक्षता का अभाव
(d) ये सभी
उत्तर (d)
8. सर्वप्रथम बड़ौदा में चकबन्दी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1925
(d) 1930
उत्तर (b)
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
9. निम्न में से किन कारणों से भू-दान की सफलता सीमित रही?
(a) आन्दोलन में नेतृत्व की कमी।
(b) आन्दोलन का समय पर न होना।
(c) जुताई योग्य भूमि का वितरण न होना।
(d) ये सभी
उत्तर (c)
10. भू-दान आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1951
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1958
उत्तर (a)