UP Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 26 (9 June)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 09 Jun 2022 07:42 PM IST

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions- यूपी में राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को करवाया जाएगा पहले यह परीक्षा 19 जून रविवार को आयोजित होनी थी लेकिन परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा की तिथि को साबित कर दिया है। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्रों को अब और भी ज्यादा समय मिल गया है अपनी लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने के लिए लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा में ज्यादा दिन मिलने से छात्रों के बीच कंपटीशन लेवल भी बढ़ेगा। अगर आप भी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको भी इस लेख में दिए गए लेखपाल प्रैक्टिस क्वेश्चन की मदद से अपनी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि लेखपाल मुख्य परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions

1. सरकार गरीबी उन्मूलन के लिए कोशिश कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में एक विकलांग की गरीबी दूर होना तो और भी मुश्किल है। निम्नांकित में से कौन-सा कार्य उसे स्थायी लाभ देने हेतु बनाया गया है ?

  1. आँगनवाड़ी कार्यक्रम
  2. गैर स्पर्धा वाले व्यवसाय में प्रवेश
  3. गैर कृषि कार्यों में लाना
  4. जिला पुनर्वास केन्द्र से सहायता

 

2. प्रदेश में विश्वविद्यालय स्तर की 28 संस्थाएँ होते हुए भी एक क्षेत्र छूटा हुआ था। एक नवीन विश्वविद्यालय इस हेतु अभी चालू हुआ है। निम्नांकित में से नाम बताइए-

  1. धन्वन्तरि चिकित्सा विश्वविद्यालय
  2. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विश्वविद्यालय
  3. डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सा विश्वविद्यालय
  4. राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय।

 

3. ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के पास कृषि भूमि बहुत कम है, जो है उसकी सुरक्षा हेतु क्या उपाय किया गया है ?

  1. ग्राम सभा को विशेष अधिकार देना
  2. सार्वजनिक उपयोग पर रोक लगाना
  3. रजिस्ट्रार को पंजीकरण के पूर्व विशेष ध्यान रखना
  4. गैर अनुसूचित को हस्तान्तरण जिलाधिकारी की आज्ञा से ही होगा

 

4. चतुर्थ सम्पदा (Fourth Estate) किसको निर्दिष्ट करती है ?

  1. लोकमत
  2. वाणिज्य मण्डल
  3. समाचार-पत्र
  4. राजनीतिक पार्टी

 

5. प्रदेश को पाँच आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है। इनमें से चार के नाम पर्वतीय क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, केन्द्रीय क्षेत्र हैं। पाँचवें क्षेत्र का नाम क्या है ?

  1. ब्रज क्षेत्र
  2. पठारी क्षेत्र
  3. तराई क्षेत्र
  4. बुन्देलखण्ड क्षेत्र

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट

6. प्रदेश के कृषि संस्थानों ने उन्नत बीजों को तैयार किया है, अन्य प्रदेशों से भी बीजों के मूल आते हैं। बीज निगम किसानों को बोने के लिए कौन-से बीज जारी करता है ?

  1. मूल बीज
  2. प्रजनक बीज
  3. स्थानीय लोगों से खरीदे बीज
  4. प्रमाणीकृत बीज

 

7. प्रदेश में दूध के साथ माँस की पूर्ति जरूरी है। इसके लिए बकरी की किस्मों में कौन-सी उपयोगी रहती है ?

  1. मारवाड़ी
  2. मालाबारी
  3. जमुनापरी
  4. मेहसाना

 

8. उत्तर प्रदेश में संस्कृत के लिए कॉलेज कम्पनी काल में खुला था। अब यह विश्वविद्यालय है। नाम व स्थान बताइए

  1. लाल बहादुर संस्कृत संस्थान– देहरादून
  2. सम्पूर्णानन्द संस्कृत वि. वि. – वाराणसी
  3. गुरुकुल कांगड़ी वि. वि. – कांगड़ी
  4. प्रेम गुरुकुल विद्यालय – वृन्दावन ।

 

9. हरित क्रान्ति के समय ही के 68 नामक गेहूँ का उन्नत बीज तैयार किया गया था- इसमें प्रमुख योग निम्नलिखित में से किसका था ?

  1. चन्द्रशेखर आजाद कृषि वि. वि.
  2. राजा बलवन्तसिंह कृषि कॉलेज
  3. चौ. चरणसिंह कृषि वि. वि.
  4. नरेन्द्र देव कृषि वि. वि

 

10. ग्राम सभा ने क्षेत्र की मिट्टी का परीक्षण कराकर भुरभुरी चूनायुक्त पाया जो गेहूँ के लिए उपयुक्त न थी, जबकि जलवायु गेहूँ के उपयुक्त थी। इसमें निम्नांकित में से किसकी बुवाई उपयुक्त है ?

  1. जूट
  2. गन्ना
  3. तम्बाकू
  4. जौ

Related Article

B2B Marketing Personalization : How to keep it personal and safe

Read More

CUET UG EXAM 2024: A Guide for Students

Read More

Top 10 Tips to Optimize for Google’s Featured Snippets

Read More

Reel Success: Tips for Creating Engaging Video Content

Read More

How to increase website traffic, best way to increase traffic

Read More

What is Genetic Algorithm and Why is Important ?

Read More

Exploring Graphic Design: Courses, Skills, Salary, and Career Paths

Read More

Exploring the Growing Need for Green Jobs and Their Demand

Read More

Importance of Upskilling for High-Package Jobs in India

Read More