UP Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 7 (18 May)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 18 May 2022 11:07 PM IST

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions- यूपी में इस साल 8085 लेखपाल के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा करवाया जाएगा। लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अभी तक आयोग ने एडमिट कार्ड जारी नहीं की है परीक्षा से 1 सप्ताह पहले आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। यूपी लेखपाल परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से एक विषय होता है, ग्रामीण विकास इस विषय से परीक्षा में कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। अगर आप भी इस साल होने वाली लेखपाल भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए यूपी लेखपाल ग्रामीण विकास एग्जाम प्रैक्टिस टेस्ट क्वेश्चन के साथ अपनी तैयारी करनी चाहिए जिससे आपके परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक आ सके। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



1. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई परियोजना किस नदी पर है?

(a) रामगंगा

(c) भागीरथी
(d) घाघरा

2. राजघाट बाँध एवं नहर परियोजना उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार के बराबर-बराबर सहयोग वाली संयुक्त परियोजना है, जो बनाई गई।

(a) यमुना नदी पर
(b) चम्बल नदी पर
(c) बेतवा नदी पर
(d) केन नदी पर

3. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?

(a) शारदा सहायक नहर परियोजना
(b) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
(c) गोकुल बैराज परियोजना
(d) पथराई बाँध परियोजना

4. अर्जुन बाँध नहर से लाभान्वित जिला है

(a) मैनपुरी
(b) इटावा
(c) गोरखपुर
(d) हमीरपुर

5. उत्तर प्रदेश का पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

(a) बेतवा
(b) सरयू
(c) रिहन्द
(d) केन

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट

6. निम्नलिखित में से कौन-से जिले मध्य गंगा नहर से लाभान्वित हुए हैं?

1. अगरा
2. मथुरा
3. फिरोजाबाद
4. हाथरस

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1, 2 एवं 3
 (d) केवल 2, 3 एवं 4

7. उत्तर प्रदेश में सिंचाई के मुख्य साधन हैं

1. नहरें
2. नलकूप
3. तालाब-कूएं
4. अन्य साधन साधन

इनके महत्त्व के घटते क्रम में सही कूट का चयन करें। 

(a) 1,2,3,4
(b) 2,1,3,4
(c) 2, 4,1, 3
(d) 1,4, 2, 3

8. चौधरी चरण सिंह टाण्डा पम्प नहर किस जिले में स्थित है?

(a) वाराणसी
(b) गोरखपुर
(c) अम्बेडकर नगर
(d) बांदा
 
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here


9. जमरार बाँध परियोजना किस जिले में है?

(a) झांसी
(b) ललितपुर
(c) महोबा
(d) जालौन

10. चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जिले में है?

(a) गोरखपुर
(b) जालीन
(c) महोबा
(d) झाँसी
 

Related Article

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More