UP Police Assistant Operator Syllabus 2022: असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस देखें यह

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 28 Jan 2022 10:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में जो अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की प्रतीक्षा में थे, उनके लिए पुलिस भर्ती आयोग ने 6 जनवरी को एक अधिसूचना निकाल 2,430 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इस भर्ती के तहत हेड रेडियो ऑपरेटर/हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर/डायरेक्टर और रेडियो वर्कशॉप स्टाफ पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में 20 जनवरी से आरंभ होगा अभ्यार्थी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इस भर्ती में कंपटीशन लेवल काफी हाई रहेगा, परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आपका सबसे पहले UP Police Assistant Operator Syllabus को जानना जरूरी है। न UP Police Assistant Operator भर्ती परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं, परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 

Source: amarujala

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

UP Police Assistant Operator Syllabus

UP Police Assistant Operator भर्ती परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा कुल 400 अंकों की ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाती है। इस लेख में आप नीचे UP Police Assistant Operator Syllabus विस्तार से देख सकते हैं साथ ही पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश पुलिस में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, देखे यहां सभी जानकारी
 
विषय विषय से पूछे जाने वाले टॉपिक
सामान्य हिन्दी   हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2- हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान-हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 3- अपठित बोध, 4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5- हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6-विविध 
विज्ञान  भौतिकी जगत तथा मापन, शुद्ध गतिकी , गति के नियम, कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy and Power), गुरुत्वाकर्षण , स्थिर विद्युतकी, वैद्युत विभव (Electro potential), विद्युत धारा (Current Electricity), विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व (Magnetic Effects of Current and Magnetism), वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारायें (Electromagnetic Induction and Alternating Currents), वैद्युत चुम्बकीय तरंगे (Electomagnetic waves), इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ (Electronic Devices), संचार व्यवस्था प्रणाली (Communication Systems), प्रकाशिकी (Ray Optics).
सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृ तिक संसाधन, उ0प्र0 की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानी/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता  Number System-संख्या पद्धति, Simplification-सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and proportion-अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership-भागीदारी, Average-औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration-मेन्सुरेशन, Arithmetical computation and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 
कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More