Source: Safalta
Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now
अभी हाल में ही हुई भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में एक अच्छा स्थान प्राप्त कर लिया है। मौजूदा रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है जिसने अगस्त 2021 से अभी तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैचों में जीत हासिल करी है वही तीन मैचों में हार का सामना किया है। भारतीय टीम के पॉइंट टेबल में अभी 77 पॉइंट है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में आस्ट्रेलियाई टीम सबसे ऊपर है और इसके बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है। चलिए देखते हैं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पूरी प्वाइंट टेबल।
March Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
स्थिति टीम पीसीटी (%) पॉइंट जीत हार ड्रा श्रृंखला पेनल्टी ओवर
1 ऑस्ट्रेलिया 77.77 56 4 0 2 2* 0
2 पाकिस्तान 66.66 40 3 1 1 3* 0
3 दक्षिण अफ्रीका 60.00 36 3 2 0 2 0
4 इंडिया 58.33 77 6 3 2 4* 3
5 श्रीलंका 50 24 2 2 0 2 0
6 न्यूज़ीलैंड 38.88 28 2 3 1 3 0
7 बांग्लादेश 25.00 12 1 3 0 2 0
8 वेस्ट इंडीज 23.33 14 1 3 1 3* 2
9 इंगलैंड 11.67 14 1 6 3 3* 10
Last Updated* 15-03-2022
| वनडे में 10 सबसे कम टीम स्कोर | Most Double Hundreds in ODI | Most Triple Hundreds in Test Cricket |