Short Term Courses after 10th : 10वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स जो आपके लिए खोलेंगे सफलता के नए द्वार

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 09 Aug 2022 08:30 PM IST

Highlights

अगर आप भी 10वीं के बाद जल्दी से कोई जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए कोई कोर्स डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
 

उच्च शिक्षा हमेशा अच्छी होती है परन्तु बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो कई मजबूरियों की वजह से अपनी पूरी शिक्षा कम्पलीट नहीं कर पाते और कम उम्र में हीं रोजगार ढूँढना इनके लिए आवश्यक हो जाता है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आपके लिए जॉब ढूँढना आसान हो सकता है पर मात्र 10वीं या 12वीं पास जैसी न्यूनतम शिक्षा प्राप्त कैंडिडेट्स के लिए कोई ढंग की नौकरी ढूँढना भी बहुत मुश्किल काम होता है. पर आज कल बहुत से ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्सेस चलाए जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपको कोई ऐसी नौकरी मिल सकती है जिससे आप संतुष्ट हो सके. आइए इस आर्टिकल में हम बात करते हैं ऐसे हीं शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में जिन्हें आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं. अगर आप भी 10वीं के बाद जल्दी से कोई जॉब प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए कोई कोर्स डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

Source: Safalta.com


इस आर्टिकल में हम आपके लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किए जा सकने वाले सभी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

10वीं के बाद कॉमर्स में किए जा सकने वाले कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेस

10वीं के बाद कॉमर्स में किए जा सकने वाले कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेस निम्नलिखित हैं. इनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक या एक से अधिक कोर्स चुन सकते हैं.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



• डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
• डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
• सर्टिफिकेट इन एनिमेशन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली
• डिप्लोमा इन बैंकिंग
• डिप्लोमा इन रिस्क और इंश्योरेंस  
• डिप्लोमा इन ई-अकाउंटिंग टैक्सेशन

आर्ट्स में किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स 

10वीं के बाद आर्ट्स में किए जा सकने वाले प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेस निम्नलिखित हैं. इनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक या एक से अधिक कोर्स चुन सकते हैं.
• डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
• सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोकन इंग्लिश
• सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश
• डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
• डिप्लोमा इन कॉमर्शियल आर्ट्स

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो अमर उजाला संस्थान ने भी इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स लांच किया है. यह कोर्स कुल 30 घंटे का है.  ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने के लिए आप हमारे  Graphic Designing Courses को भी ज्वाइन कर सकते हैं.   

10वीं के बाद किए जा सकने वाले इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से संबंधित डिप्लोमा कोर्स

• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में 
• डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
• डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स
• रबड़ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
• डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

10वीं के बाद साइंस में किए जाने वाले डिप्लोमा कोर्स

10वीं के बाद साइंस में किए जा सकने वाले कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेस निम्नलिखित हैं. इनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक या एक से अधिक कोर्स चुन सकते हैं.
• डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स
• डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• क्राफ्टमैनशिप कोर्स इन फुड प्रोडकशन
• डिप्लोमा इन इंफोरमेशन टेक्नॉलोजी 
• सर्टिफिकेट इन डीजल मैकेनिक्स

10वीं के बाद किए जा सकने वाले कुछ फेमस शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स

10वीं के बाद किए जा सकने वाले कुछ फेमस शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं. आप इनमें से अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं.
• डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी
• डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी
• डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन
• सर्टिफिकेशन इन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
• डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रैक्टिस
• सर्टिफिकेट इन एनिमेशन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल/स्पोकन इंग्लिश

10वीं के बाद आईटीआई के कोर्सेस 

आप 10वीं के बाद आईटीआई से सम्बंधित शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं.
• डिजिटल फॉटोग्राफर
• फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
• इलेक्ट्रीशियन
• रेडियोलॉजी टेक्नीशियन
• इंश्योरेंस एजेंट
• स्विंग टेक्नोलॉजी
• टूल एंड डाई मेकिंग
• कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग आर्टिस्ट
 

10वीं के बाद किए जा सकने वाले टॉप 10 पॉलिटेक्निक कोर्सेस की सूची

• डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग

10वीं कक्षा के बाद किए जा सकने वाले टॉप मेडिकल कोर्सेस की सूची

• डिप्लोमा इन रूरल हेल्थकेयर
• डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एस्सिटेंस
• पैथोलॉजी लैब तकनीशियन
• डिप्लोमा इन पैरामेडिक नर्सिंग
• सर्टिफ्केट ऑफ नर्सिंग एस्सिटेंस
• डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
• डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी
• डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स
• डिप्लोमा इन फार्मेसी
• डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी

10वीं के बाद किए जा सकने वाले आईटी और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कोर्सेस की सूची

• डिप्लोमा इन हार्डवेयर मैंनटेनेंस
• सर्टिफिकेट कोर्स इन सर्च इंजन मार्केटिंग
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
• सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर तकनीशियन
• सर्टिफिकेट कोर्स इन एसईओ
• सर्टिफिकेट इन ग्राफिक/वेब डिजाइनिंग
• सर्टिफिकेट कोर्स इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

सबसे फेमस शॉर्ट टर्म कोर्सेज

और आइए अब जानते हैं ऐसे कोर्सों के बारे में जो 10वीं कक्षा पास करने के बाद सबसे फेमस कोर्सों की सूची में आते हैं. इनमें से आप अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक या एक से अधिक कोर्स अपने लिए चुन सकते हैं.
• डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
• डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
• डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग 
• डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
• डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
• डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
• डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन फुड टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी
• डिप्लोमा इन मेकअप एंड ब्यूटी
• डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट
• डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन गेम डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
• डिप्लोमा इन होटल रिसेप्शन एंड बुक कीपिंग
• डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन मेराइन इंजीनियरिंग
• डिप्लोमा इन एनिमेशन
• डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
• डिप्लोमा इन लेदर डिजाइनिंग

कुछ अन्य शॉर्ट टर्म कोर्सेज

अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन हैं तो 10वीं के बाद ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स करके पूरी दुनिया घूमने के साथ साथ पर्यटन में अपना करियर भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ कोर्सेस के बारे में जिसे करके आप अपना कैरियर बनाने के साथ साथ अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं.
• डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
• डिप्लोमा इन होटल स्टोर्स मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस एंड रिसेप्शन मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
• डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
 

Related Article

रायबरेली में सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मचा रहा धूम, सैकड़ों युवाओं को मिली नौकरी

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

Difference between Data Analytics and Data Analysis

Read More

Introduction to Safalta: A Leading Digital Marketing Training Institute

Read More

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More