Top Career Opportunities in Biotechnology, बायोटेक्नोलॉजी के फील्ड में कौन से हैं शीर्ष करियर विकल्प जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 29 Sep 2022 10:56 PM IST

Highlights

आज के दौर में बायोटेक्नोलॉजी का महत्त्व पहले से अनेकों गुणा ज्यादा बढ़ गया है. फिर चाहे भोजन की बात हो, सेहत और तंदरुस्ती की बात हो या फिर लाइफ स्टाइल और जीवन शैली की हीं बात क्यों न हो, बायोटेक्नोलॉजी हमारी दुनिया की हर उस चीज में नए नए आयाम जोड़ रही है जो हमारे और हमारी इकोलॉजी के लिए मायने रखती है.

हेलो दोस्तों, बदलते समय के साथ साथ बहुत से क्षेत्रों में कम या ज्यादा परिवर्तन होते रहते हैं. परिवर्तित होने वाले ऐसे हीं क्षेत्रों में से एक है बायोटेक्नोलॉजी. आज के दौर में बायोटेक्नोलॉजी का महत्त्व पहले से अनेकों गुणा ज्यादा बढ़ गया है. फिर चाहे भोजन की बात हो, सेहत और तंदरुस्ती की बात हो या फिर लाइफ स्टाइल और जीवन शैली की हीं बात क्यों न हो, बायोटेक्नोलॉजी हमारी दुनिया की हर उस चीज में नए नए आयाम जोड़ रही है जो हमारे और हमारी इकोलॉजी के लिए मायने रखती है. एक हालिया रिसर्च के मुताबिक 2025 तक ग्लोबल बायोटेक मार्किट के 727.1 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. और इसी के साथ आने वाले वर्षों में भारतीय बायोटेक सेगमेंट में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है, जिससे इस क्षेत्र में लाखों प्रशिक्षित प्रतिभाओं की आवश्यकता पड़ने वाली है.

Source: Safalta.com


 

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


एरिया ऑफ़ वर्क

जिन महत्वपूर्ण अकेडमिक, रिसर्च, इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में ट्रेंड बायोटेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए अवसरों की भरमार है उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं -
  • हेल्थकेयर (Healthcare)
  • डिजीज डायग्नोसिस (Disease diagnostic)
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग (Genetic Engineering)
  • मैरीकल्चर/ एक्वाकल्चर (Mariculture/Aquaculture) 
  • फ़ूड और न्यूट्रीशन (Food and Nutrition)
  • फर्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी (Pharmaceutical Biotechnology)
  • डेजर्ट बायोटेक्नोलॉजी (Desert Biotechnology)
  • इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी (Industrial Biotechnology)
  • कॉस्मेटिक आर & डी (Cosmetics R and D)
  • बायोइन्फार्मेटिक्स (Bioinformatics)
  • नैनो बायोटेक (Nano Biotech)
  • टेक्सटाइल इंडस्ट्री (Textile Industry)
  • एग्रीकल्चर एंड एनवायरनमेंट बायोटेक्नोलॉजी (Agriculture and Environment biotechnology)
और आइए अब बात करते हैं कुछ महत्वपूर्ण प्रोफाइल जो बायोटेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए आकर्षक जॉब्स ऑप्शन होते हैं -
  • मेडिकल साइंटिस्ट (Medical Scientists)
  • बायोमेडिकल इंजीनियर (Biomedical Engineers)
  • माइक्रोबायोलोजिस्ट (Microbiologists)
  • बायोलॉजिकल तकनीशियन (Biological Technicians)
  • मेडिकल और क्लिनिकल लैब टेक्निशियन (Medical and Clinical Lab Technicians)
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologists)
  • एपिडर्मियोलोजिस्ट (Epidemiologists)
  • बायोमैन्युफैक्चरिंग स्पेशलिस्ट (Biomanufacturing Specialists)
  • बायोप्रोडक्शन ऑपरेशन (Bioproduction Operators)
  • प्रोसेस डेवलपमेंट साइंटिस्ट (Process Development Scientists)
     

प्रशिक्षण कैसे प्राप्त करें

भारत में कई कॉलेज और विश्वविद्यालय बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक/बीएससी और इंटीग्रेटेड (बीटेक + एमटेक) कोर्स कराते हैं. साइंस स्ट्रीम (पीसीबी/पीसीएमबी/पीसीएम) में 10+2 पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स इन प्रोग्राम को कर सकते हैं. जबकि बायोटेक्नोलॉजी में, एमटेक/एमएससी के लिए छात्र को  इंजीनियरिंग, मेडिसिन और लाइफ साइंस आदि में स्नातक की डिग्री पूरी करने की आवश्यकता है.
कुछ संस्थान बायोसाइंसेज (विशेष रूप से बायोइनफॉरमैटिक्स) में 1 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी प्रदान करते हैं, जिसके लिए छात्रों को रेगुलर बीएससी के साथ चुना जा सकता है.
करियर के रूप में रिसर्च को चुनने में रुचि रखने वाले छात्रों को डॉक्टोरल स्टडीज (पीएचडी) करने की आवश्यकता होती है, जिसे किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या कोई भी प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय से करने का विकल्प चुना जा सकता है.


आकर्षक सैलरी प्राप्त करने के अवसर

बायोटेक्नोलॉजी में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त बीटेक की डिग्री पूरी करने के बाद, एक छात्र को प्रति माह 30,000/- रुपये से 50,000/- रुपये के बीच की उत्कृष्ट सैलरी प्राप्त हो सकती है. जबकि आईबीटी - इंटीग्रेटेड बायोटेक्नोलॉजी (बीटेक + एमटेक) में डिग्री पूरी करने या बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, आपकी शुरूआती सैलरी प्रति माह 50,000/- रुपये या उससे अधिक हो सकती है.
 

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More