Bharat Gaurav Shri Ramayana Yatra Train: भारत गौरव श्री रामायण यात्रा ट्रेन. जानें कहाँ कहाँ कर सकते हैं यात्रा, कब चलेगी ट्रेन

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Sun, 15 May 2022 06:14 PM IST

Bharat Gaurav Shri Ramayana Yatra Train: भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशी की खबर है. भारतीय रेलवे 21 जून से अपना एक अठारह दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहा है. इस 18 दिवसीय सफ़र में वे सभी डेस्टिनेशन शामिल होंगे जो भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े हुए हैं. भारत गौरव योजना के तहत शुरू की गई यह पहली ट्रेन है और इसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के द्वारा किया जा रहा है. इस ट्रेन को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. इस रामायण यात्रा ट्रेन का पहला डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश का अयोध्या शहर होगा और अंतिम गंतव्य दक्षिण की अयोध्या यानि दक्षिण भारत का भद्राचलम होगा. भारतीय रेलवे के भारत गौरव ट्रेन के साथ पर्यटक अपने अठारह दिन के सफर पर भगवान् श्री राम के जीवन से जुड़े सभी स्थानों की यात्रा कर पाएँगे. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta



कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने का उद्देश्य -

कल्चरल टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधुनिक सुविधाओं से लैस पहली वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी. ये थीम आधारित पर्यटक सर्किट की सुविधा प्रदान करतीं हैं. और विभिन्न मार्गों के अलग-अलग रूटों पर इस प्रकार की 100 ट्रेनें चलने की उम्मीद है. पहले की रिपोर्टों के अनुसार, यह इस ट्रेन में 3,000 कोच आवंटित करने और आईआरसीटीसी और प्राइवेट प्लेयर्स द्वारा संचालित की जा सकती थी. पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 जून को श्री रामायण यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी के द्वारा चलाई जाएगी. इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन रेलवे मंत्रालय करेगा. 21 जून को दिल्ली से चलकर यह ट्रेन पर्यटकों को भगवान श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन दर्शन कराएगी.

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


अठारह दिवसीय ट्रेन यात्रा के पड़ाव -

प्रस्तावित अठारह दिवसीय ट्रेन यात्रा लगभग 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी और पूरे भारत में श्री राम से जुड़े कई तीर्थ स्थलों को कवर करती हुई चलेगी. आइए जानते हैं कि सफर के दौरान भारत गौरव श्री रामायण यात्रा ट्रेन भारत के किन राज्यों को कवर करेगी.
  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh),
  • बिहार (Bihar),
  • मध्य प्रदेश (MP),
  • महाराष्ट्र,
  • कर्नाटक,
  • तमिलनाडु और
  • आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh).
यह ट्रेन श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी स्थलों का भ्रमण करते हुए इस पूरी यात्रा को कुल 18 दिनों में पूरा करेगी. इस रेल यात्रा में नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन भी शामिल होंगे. यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां नंदीग्राम में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और भारत मंदिर के दर्शन कराए जाएँगे. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां रामरेखा घाट पर विश्वामित्र का आश्रम था. श्रद्धालु यहाँ गंगा स्नान कार्यक्रम संपन्न कर सकते हैं.

काशी में मंदिरों के दर्शन -

इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगी जहां से पर्यटक बसों से सीता, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट सहित काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण कर सकते हैं. इस दौरान काशी प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा.

भद्राचलम होगा आखिरी डेस्टिनेशन -

चित्रकूट से निकलने के बाद यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पर्यटक, पंचवटी और त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. नासिक के बाद, इस ट्रेन का अगला पड़ाव प्राचीन किष्किंधा शहर हम्पी होगा, जहां श्रद्धालु हनुमान जन्म स्थान और अंजनी पर्वत में स्थित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. हम्पी के बाद इस ट्रेन का अगला पड़ाव रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन का लाभ मिलेगा. इसके बाद यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां पर्यटक शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. 

Monthly Current Affairs May 2022 Hindi


अंतिम पड़ाव भद्राचलम -
ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण का अयोध्या भी कहा जाता है. उसके बाद यह ट्रेन 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन से करीब 8000 किमी का सफर पूरा किया जाएगा.

ट्रेन में होगी सभी आधुनिक सुविधाएँ -

इस ट्रेन में एसी 3 क्लास के कोच होंगे. तथा सभी यात्रियों को उनकी बर्थ पर आधुनिक किचन कार से स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. ट्रेन में सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ किया जाएगा. यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा की जानकारी देने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सभी डिब्बों में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

आसान किश्तों में किया जा सकता है भुगतान -

आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम और रेजरपे जैसे पेमेंट गेटवे संस्थानों के साथ करार किया है, ताकि टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में किया जा सके. भुगतान की कुल राशि 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की किश्तों में पूरी की जा सकती है. किश्तों में भुगतान की यह सुविधा पर्यटकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर मिलेगी.

पहले आओ-पहले पाओ -

इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य होगा. इस ट्रेन की बुकिंग की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

देखो अपना देश -

भारत सरकार की 'देखो अपना देश' योजना के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें चलाई जा रही है. आईआरसीआरसी ने इस 18 दिन की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 62370/-रुपये किराया तय किया है.
इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों से पर्यटन स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में आवास, गाइड और बीमा जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार सरकारी और पीएसयू कर्मचारी भी इस यात्रा पर एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now

Related Article

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More