CWG Indian Medal Winners Complete List, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सूचि

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 09 Aug 2022 10:57 AM IST

CWG Indian Medal Winners Complete List- 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 8 अगस्त को समाप्त हो चुके है, इस साल कामनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई को शुरू हुए थे। हर बार की तरह इस बार भी कामनवेल्थ गेम्स मैडल टैली में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने इस बार कामनवेल्थ गेम्स में कुल 67 गोल्ड माडल जीते है तोह वही भारत ने इस बार 22 गोल्ड मैडल जीते है इसके साथ ही भारत मैडल में 4TH नंबर पे रहा है। 2022 के कॉमन वेल्थ गेम्स में शूटिंग को बहार रखा गया था जिसके बाद भी भारत ने इस बार कॉमन वेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में कुल मिलकर 280 इवेंट 20 खेलो से करवाए गए है। हर बार की तरह भारत का इस कॉमन वेल्थ गेम्स में भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हर 4 साल पर करवाया जाता है, इस टूर्नामेंट में कई प्रकार के खेल शामिल होते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला आयोजन वर्ष 1930 में करवाया गया था। लेकिन 1942 और 1946 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम को वर्ल्ड 2 के कारण स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक हर बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन सफलता पूर्ण तरीके से करवाया गया है। 1950 तक कॉमनवेल्थ गेम को ब्रिटिश अंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था। जिसके बाद 1954 से 1966 तक इसको ब्रिटिश अंपायर एंड कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाने में जाना लगा। तो चलिए जानते हैं 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने कौन से खेल में कौन से मॉडल कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं। Sports E Book For All Exams Hindi Edition

Source: safalta

CWG Indian Medal Winners Complete List (राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय पदक विजेताओं की पूरी सूची) 

 
खेल का नाम आयोजन एथलीट/टीम पदक
टेबल टेनिस पुरुष एकल  शरथ कमल  गोल्ड
टेबल टेनिस पुरुष एकल साथियान ज्ञानसेकरन ब्रोंज
बैडमिंटन पुरुष एकल लक्ष्य सेन गोल्ड
बैडमिंटन महिला एकल पीवी सिंधु गोल्ड
टेबल टेनिस मिश्रित युगल  अचंता और श्रीजा ग्रोस गोल्ड
क्रिकेट औरत भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिल्वर
स्क्वाश मिश्रित युगल दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाली सिल्वर
मुक्केबाज़ी पुरुषों की 92 किग्रा सागर अहलावती सिल्वर
बैडमिंटन पुरुष एकल  किदांबी श्रीकांतो  ब्रोंज
टेबल टेनिस पुरुष युगल  शरथ कमल और साथियान ज्ञानसेकरन सिल्वर
मुक्केबाज़ी महिलाओं की 50 किग्रा निकहत जरीन गोल्ड
एथलेटिक्स पुरुषों की ट्रिपल जंप एल्धोस पॉल  गोल्ड
एथलेटिक्स पुरुषों की ट्रिपल जंप अब्दुल्ला अबूबकर सिल्वर
एथलेटिक्स पुरुषों की 10 रेस वॉक संदीप कुमार ब्रोंज
एथलेटिक्स भाला फेंक अन्नू रानी ब्रोंज
मुक्केबाज़ी पुरुषों की 48 किग्रा-51 किग्रा (फ्लाईवेट) अमित पंघाली गोल्ड
मुक्केबाज़ी महिलाओं की 48 किग्रा नीतू गंघासो गोल्ड
हॉकी  महिला हॉकी भारतीय हॉकी टीम ब्रोंज
मुक्केबाज़ी पुरुषों की 57 किग्रा मोहम्मद हुसामुद्दीन ब्रोंज
कुश्ती महिलाओं की 97 किग्रा दीपक नेहरा ब्रोंज
कुश्ती महिलाओं की 74किग्रा पूजा सिहागी ब्रोंज
पैरा टेबल टेनिस  महिला टेबल टेनिस भावना पटेल गोल्ड
पैरा टेबल टेनिस  महिला टेबल टेनिस सोनलबेन मनुभाई पटेल ब्रोंज
कुश्ती पुरुषों की 74किग्रा नवीन मलिक गोल्ड
कुश्ती  महिलाओं की 53 किग्रा Vinesh Phogat गोल्ड
कुश्ती  पुरुषों की 57 किग्रा रवि दहिया गोल्ड
कुश्ती  महिलाओं की 50 किग्रा पूजा गहलोत ब्रोंज
मुक्केबाज़ी महिलाओं की 60 किग्रा चमेली लेम्बोरिया ब्रोंज
लॉन कटोरे पुरुषों के चार सुनील बहादुर,

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


नवनीत सिंह,
चंदन कुमार सिंह
दिनेश कुमार
सिल्वर
एथलेटिक्स पुरुषों की 3000मी स्टीपलचेज़ अविनाश मुकुंद सेबल सिल्वर
एथलेटिक्स महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक प्रियंका गोस्वामी सिल्वर
कुश्ती  पुरुषों की 125 किग्रा फ़्रीस्टाइल मोहित ग्रेवाल  ब्रोंज
कुश्ती  महिलाओं की 68 किग्रा फ़्रीस्टाइल दिव्या काकराणी ब्रोंज
कुश्ती  पुरुषों की 86किग्रा दीपक पुनिया गोल्ड
कुश्ती  महिलाओं की 62किग्रा साक्षी मलिक गोल्ड
कुश्ती  पुरुषों की 65 किग्रा बजरंग पुनिया गोल्ड
कुश्ती  महिलाओं की 57 किग्रा अंशु मलिक सिल्वर
एथलेटिक्स पुरुषों की लंबी कूद मुरली श्रीशंकर सिल्वर
पैरा पावरलिफ्टिंग - सुधीरी गोल्ड
स्क्वाश पुरुष एकल Saurav Ghosal ब्रोंज
जूदो महिलाओं की +78किग्रा तूलिका मान सिल्वर
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की +109किग्रा गुरदीप सिंह ब्रोंज
एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद तेजस्विन शंकर ब्रोंज
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 109 किग्रा लवप्रीत सिंह ब्रोंज
बैडमिंटन मिश्रित बैडमिंटन मिश्रित बैडमिंटन टीम सिल्वर
टेबल टेनिस पुरुषों की टेबल टेनिस भारतीय टेबल टेनिस टीम गोल्ड
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 96 किग्रा विकास ठाकुर सिल्वर
लॉन कटोरे महिला चौके

चौकों की टीम-

लवली चौबे
पिंकी
नतनमोनी सैकिया
रूपा रानी तिर्की

गोल्ड
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 55 किग्रा संकेत सरगर सिल्वर
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 61किग्रा गुरुराजा पुजारी ब्रोंज
वेटलिफ्टिंग महिलाओं की 49 किग्रा मीराबाई चानबु गोल्ड
वेटलिफ्टिंग महिलाओं की 55किग्रा बिंद्यारानी देवी सिल्वर
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 67किग्रा जेरेमी लालरिननुंगा गोल्ड
वेटलिफ्टिंग पुरुषों की 73 किग्रा अचिंता शुलि गोल्ड
जूदो महिलाओं की 48 किग्रा सुशीला देवी लिकमाबाम सिल्वर
जूदो पुरुषों की 60 किग्रा विजय कुमार यादव ब्रोंज
वेटलिफ्टिंग महिलाओं की 71 किग्रा हरजिंदर कौर ब्रोंज

Last Updated- 09-08-2022
 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टैली

पदक का नाम पदकों की संख्या
गोल्ड मेडल 22
सिल्वर मेडल 16
कांस्य पदक 23
कुल 61

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत में कुल 22 स्वर्ण पदक अपने नाम कर है यह सभी स्वर्ण पदक अलग-अलग खेतों में छिपकर भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल करें है। नीचे आप उन सभी खिलाड़ियों की सूची देख सकते हैं जिन्होंने 2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है- 
 

पदक विजेता

खेल

आयोजन

पदक

मीराबाई चानू

वेटलिफ्टिंग

महिलाओं की 49 किग्रा

स्वर्ण पदक

जेरेमी लालरिननुंगा

वेटलिफ्टिंग

पुरुषों की 67 किग्रा

स्वर्ण पदक

उन्होंने शूल किया है

वेटलिफ्टिंग

पुरुषों की 37 किग्रा

स्वर्ण पदक

भारत की लॉन बॉल्स महिला टीम

लॉन कटोरे

महिला चौके टीम

स्वर्ण पदक

पुरुषों की टेबल टेनिस टीम

टेबल टेनिस

पुरुषों की टीम

स्वर्ण पदक

सुधीरी

पैरा पावरलिफ्टिंग

पुरुषों का हैवीवेट

स्वर्ण पदक

बजरंग पुनिया

कुश्ती

पुरुषों की 65 किग्रा श्रेणी

स्वर्ण पदक

साक्षी मलिक

कुश्ती

महिलाओं की 62 किग्रा वर्ग

स्वर्ण पदक

दीपक पुनिया

कुश्ती

पुरुषों की 86 किग्रा श्रेणी

स्वर्ण पदक

विनेश फोगट

कुश्ती

महिलाओं की 53 किग्रा वर्ग

स्वर्ण पदक

नवीन

कुश्ती

 पुरुषों की फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग

स्वर्ण पदक

भावना पटेल

टेबल टेनिस 

 महिला एकल वर्ग 

स्वर्ण पदक

रवि कुमार दहिया

कुश्ती

पुरुषों की 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल

स्वर्ण पदक

नीतू गंघासो

मुक्केबाज़ी

 महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग

स्वर्ण पदक

एल्धोस पॉल

एथलेटिक

पुरुषों की ट्रिपल जंप 

स्वर्ण पदक

अमित पंघाल

मुक्केबाज़ी

 पुरुषों की 51 किग्रा वर्ग

स्वर्ण पदक

निकहत जरीन

मुक्केबाज़ी 

 महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग 

स्वर्ण पदक

टेबल टेनिस मिश्रित टीम

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस मिश्रित युगल 

स्वर्ण पदक

पीवी सिंधु

बैडमिंटन

महिला एकल

स्वर्ण पदक

लक्ष्य सेनो

बैडमिंटन

पुरुष एकल

स्वर्ण पदक

शरथ काम

टेबल टेनिस

पुरुष एकल

स्वर्ण पदक

पुरुष डबल बैडमिंटन

बैडमिंटन

पुरुषों का डबल 

स्वर्ण पदक


   
अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच में सबसे तेज शतक ICC T20 World Cup Schedule 2021 टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More