National Epilepsy Day,राष्ट्रीय मिर्गी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, जाने इसके बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 15 Nov 2022 05:09 PM IST

Highlights

मिर्गी पीड़ित रोगी को न्यूरॉन्स में अचानक असामान्य एवं अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण यह दौरा बार बार पड़ता है, जिसके कारण वह बेहोश हो जाता है।

National Epilepsy Day : भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मिर्गी के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 17 नवंबर को मिर्गी दिवस मनाया जाता है। मिर्गी मस्तिष्क का एक क्रॉनिक रोग है, जिससे रोगी को बार-बार दौरा आता है। मिर्गी पीड़ित रोगी को न्यूरॉन्स में अचानक असामान्य एवं अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण यह दौरा बार बार पड़ता है, जिसके कारण वह बेहोश हो जाता है। यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। इस रोग से पीड़ित हर व्यक्ति की परेशानी अलग-अलग हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के मुताबिक विश्व भर में लगभग  5000000 लोग मिर्गी के रोग से पीड़ित हैं, जिसमें से 80% लोग विकासशील देश में रहते हैं। मिर्गी को उपचारित किया जाता है, अभी तक डेवलपिंग देशों में मिर्गी प्रभावित लोगों में से तीन चौथाई लोगों को आज तक आवश्यक उपचार नहीं मिले हैं। भारत में लगभग 10 लाख के करीब लोगों को मिर्गी के दौरे आते हैं।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैंतो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / 

Source: safalta


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 

 मिर्गी होने पर क्या लक्षण होते हैं 


अचानक लड़खड़ाना, फड़कना, हाथ पांव में अनियंत्रित झटके का आना, बेहोशी, चक्कर आना, दौरे पड़ना, हाथ पैर में सनसनी जैसे पिन या सुई चुभोई गई हो, हाथ पैर की मांसपेशियों में जकड़न होना।

 मिर्गी होने के क्या कारण है 


मस्तिष्क में चोट जैसे की जन्म पूर्व एवं प्रसव के दौरान चोट।
 जन्मजात असमानता।
 मस्तिष्क में किसी प्रकार का संक्रमण होना। 
स्ट्रोक या फिर ब्रेन ट्यूमर। 
सिर में चोट या किसी दुर्घटना के चलते सिर पर चोट लगना।
 बचपन के दौरान कभी लंबे समय तक तेज बुखार से पीड़ित होना, मिर्गी होने के कारण हो सकते हैं।
GK Capsule Free pdf - Download here
 


 मिर्गी आने पर क्या करना चाहिए 


 जब किसी व्यक्ति को मिर्गी आए तो उसे घबराना नहीं है, उसे हिम्मत से काम लेना है।
 पीड़ित व्यक्ति को मिर्गी के दौरे के दौरान कंट्रोल करने की कोशिश ना करें।
 पीड़ित व्यक्ति के आसपास भारी वस्तु या फिर हानिकारक वस्तु को दूर रखें नहीं तो उन्हें चोट लग सकती है।
 यदि पीड़ित व्यक्ति गर्दन कसकर रखने वाले कपड़े पहन रखें हैं तो उसे तुरंत ही ढीला कर लें।
 मिर्गी पीड़ित व्यक्ति को एक और मोड़ कर लेट आए ताकि मुंह से निकलने वाला उल्टी या फिर तरल पदार्थ सुरक्षित रूप से बाहर निकले।
 मिर्गी पीड़ित व्यक्ति के सिर के नीचे कुछ आरामदायक वस्तु या फिर तकिया रखें।
 मिर्गी पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सा सहायता जब तक न मिले, तब तक पीड़ित व्यक्ति के साथ ही किसी को मौजूद रहना चाहिए।
 व्यक्ति को आराम करने दें या फिर अगर वह सोया हुआ है तो उसे सोने दें।
मिर्गी पीड़ित व्यक्ति को अधिकांश दवाओं से ठीक किया जाता है।
 मिर्गी के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्ट यह है कि मिर्गी के उपचार में देरी नहीं करनी चाहिए, मिर्गी पीड़ित होने के बारे में अगर किसी व्यक्ति को पता चलता है उसे तुरंत ही उपचार शुरू कर देना चाहिए।
 जल्द उपचार से बिगड़ी हुई स्थिति को रोका जा सकता है।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
 


 मिर्गी पीड़ित रोगियों के लिए कुछ सुझाव


 मिर्गी से पीड़ित रोगियों को चिकित्सा की सलाह के मुताबिक नियमित रूप से दवाई लेनी चाहिए, उन्हें अगर दौरा नहीं पड़ता है फिर भी उन्हें दवाओं का सेवन करना ही चाहिए। रोगियों को अपने चिकित्सक की सलाह के बिना दवा नहीं बंद करना है। मिर्गी से पीड़ित रोगी को किसी भी तरह अन्य दवाओं का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श ले ले नहीं तो दवाओं के संभावित दुष्प्रभाव हो सकते हैं। मिर्गी पीड़ित व्यक्ति को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, शराब पीने से दौरे पड़ने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ
                              

Related Article

Measuring The Impact: How To Track Your Brand Awareness Success

Read More

Future-Programming Hybrid Skills: The Requirement for Marketing Professionals to Upskill and Cross-Skill

Read More

CRM Integration Made Easy: Tips for Seamless Implementation

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More