Source: Safalta
इस लेख के मुख्य बिंदु
- प्रधानमंत्री मोदी ने इस 500 किलोवाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।
- इस उद्घाटन के साथ पल्ली कार्बन-न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बन गई है।
- तीन सप्ताह के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड में अगर देखें तो पल्ली में 500 किलोवाट का सौर संयंत्र (solar plant) स्थापित किया गया है।
- गांव पल्ली ने सौर संयंत्र स्थापित कर देश को कार्बन-न्यूट्रल बनाने के ग्लासगो लक्ष्य की दिशा में सहयोग कर एक बड़ा कदम बढ़ाया है।
- पल्ली को अब एक आदर्श पंचायत के रूप में देखा जाएगा, और यह जम्मू-कश्मीर और भारत की अन्य पंचायतों को कार्बन-न्यूट्रल बनने के लिए प्रोतसाहित करेगा।
- पल्ली गांव में अबतक कुल 6,408 Square meter एरिया में 1500 सोलर पैनल लगाए गए हैं।
- ये सोलर पैनल पंचायत में स्थित 340 घरों को स्वच्छ बिजली मुहैया कराएंगे।
- पैनल से जो बिजली पैदा होगी उसका वितरण स्थानीय पावर ग्रिड स्टेशन द्वारा किया जाएगा।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
पंचायतों को दिया गया बड़ा धक्का?
केंद्र सरकार देश की पंचायतों को और अधिक शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य से प्रमुख प्रौद्योगिकी संबंधी उपायों, भुगतान के तरीकों और ई-स्वराज (e-swaraj) पर जोर दे रही है। पंचायतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार की योजना है कि पंचायतों को बेहतर बनाया जाए। पंचायतों को रासायनिक उर्वरकों (chemical fertilizers) के उपयोग और अपशिष्ट पृथक्करण (waste segregation) को कम करने के लिए सभी गांवो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW
कार्बन न्यूट्रल (Carbon Neutrality) क्या है?
यह शून्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन (zero carbon dioxide emissions) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्बन न्यूट्रल को संदर्भित किया गया है। यह कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को उनके निष्कासन या उत्सर्जन (expulsion or excretion) के समाप्ति के जरिए बैलेंस करके प्राप्त किया जा सकता है। कार्बन न्यूट्रल शब्द का प्रयोग ऊर्जा उत्पादन (energy production), परिवहन (transportation), उद्योग और कृषि (industry and agriculture) के संदर्भ में किया जाता है। "नेट-जीरो" शब्द का प्रयोग जलवायु कार्रवाई (climate action) और डीकार्बोनाइजेशन के लिए एक बड़ो कमीटमेंट को बताने के लिए किया जाता है। शुद्ध-शून्य उत्सर्जन (net zero emissions) का लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब किसी संगठन के ग्रीनहाउस गैस (CO2-e) उत्सर्जन को उनके निवारण से बैलेंस किया जाता है।सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now