Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बांड निवेश क्या है जानिए और साथ ही इसके फायदे

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 04 May 2022 11:10 AM IST

 समय और परिस्थितियों को देखते हुए घर में सोने के गहने या सोने के सिक्के रखना सुरक्षित नहीं रह गया है. इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन या डिजिटल सोने की खरीददारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बगैर किसी फ़िक्र के आप सोना खरीद कर रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड योजनाओं के बारे में - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 -

केंद्र ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की घोषणा की है. इस क्रम में ऑनलाइन सदस्यता लेने और डिजिटल रूप से भुगतान करने वाले निवेशकों को योजना के तहत 50 रुपये प्रति ग्राम के नाममात्र मूल्य पर छूट देने का फैसला भी किया गया है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सीरीज -
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की सीरीज VII, VIII, IX और X अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक चार चरणों में जारी की जाएगी.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की IX किश्त 10 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुली हैं. इश्यू प्राइस 4786/- रूपए प्रति ग्राम सोना पर तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 18 जनवरी 2022 को जारी किया गया.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के पार्ट VIII को 29 नवंबर 2021 से 3 दिसंबर 2021 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया गया था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के लिए इश्यू प्राइस 4,791/-रुपये प्रति यूनिट तय किया गया था. जो आरबीआई के अनुसार एक ग्राम सोने के मूल्य के बराबर है. यह बांड 7 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज VII, 25 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक जारी किया गया था. जो प्रति ग्राम सोना 4,765/-रूपए में शुरू हुआ था. बांड जारी करने की तारीख 2 नवंबर 2021 थी.
Delhi Free Pilgrimage Scheme PM Garib Kalyan Yojana (PMGKY)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें -

1. इसके लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी रिसीविंग ऑफिस में फॉर्म 'ए' या सोने का ग्राम बता कर कोई अन्य फॉर्म लेकर, अपने पूरे नाम और पते के साथ आवेदन कर सकता है.
2. आवेदन में आयकर विभाग द्वारा आवंटित पैन नंबर होना चाहिए.
3. सभी आवश्यकताओं के पूरा हो जाने के बाद रिसीविंग ऑफिस एक दूसरा फॉर्म, फॉर्म 'बी' की रिसीप्ट या पावती की रसीद जारी करता है.
4. अधूरा आवेदन खारिज किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड शैड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों (आरआरबी, स्माल फाइनेंस बैंकों और पेमेन्ट बैंकों को छोड़कर), नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से हीं बेचे जाएंगे.
 
UP Free Scooty Yojana 2022 PM Kisan Samman Nidhi Yojana
E-Shram Card PM Awas Yojana 2022


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22

1. जारी करना- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.
2- पात्रता- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रेसीडेंट इंडिविजुअल्स, एचयूएफ, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित हैं.
3. अवधि- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की अवधि 8 वर्ष होगी. हालांकि, 5 वें वर्ष के बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीखों पर एक एग्जिट ऑप्शन का प्रयोग किया जाएगा.
4. सीमा- न्यूनतम परमीशेबल लिमिट 1 ग्राम सोना है जबकि अधिकतम परमीशेबल लिमिट एक व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और इसी तरह की संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के संयुक्त होल्डिंग के मामले में, 4 किलोग्राम की निवेश सीमा केवल पहले आवेदक पर लागू होगी.
5.  इशू प्राइस -  इशू प्राइस या निर्गम, मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के एवरेज क्लोजिंग प्राइस पर आधारित होगा, जिसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजेए) द्वारा सब्सक्रिप्शन अवधि के सप्ताह के अंतिम तीन कार्य दिवसों के लिए प्रकाशित किया जाएगा.
गोल्ड बांड का इशू प्राइस या निर्गम मूल्य ऑनलाइन सदस्यता लेने और डिजिटल भुगतान करने वाले व्यक्तियों के लिए 50 रूपए प्रति ग्राम से कम होगा. ऑनलाइन ग्राहकों के लिए, इशू प्राइस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की नौवीं किश्त में 4786/-रूपए प्रति ग्राम सोना निर्धारित किया गया है.
6. इशू करने का फॉर्म- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के स्टॉक के रूप में जीएसटी अधिनियम के 2006 के तहत जारी किए जाएंगे. इन बांडों को डीमैट फॉर्म में बदला जा सकता है और निवेशकों को एक होल्डिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
7. इन्टरेस्ट रेट या ब्याज दर- निवेशकों को प्रति वर्ष की 2.50% की निश्चित नाममात्र मूल्य पर अर्ध-वार्षिक पेमेंट किया जाएगा.
8. कोलैटरल - सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को ऋण के लिए कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
9. टैक्स ट्रीटमेंट - आयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) के प्रावधान के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज टैक्सेबल है. गोल्ड बॉन्ड के ट्रान्सफर (हस्तांतरण) पर किसी भी व्यक्ति को होने वाले दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ के लिए इंडेक्सेशन लाभ प्रदान किया जाएगा.
10. ट्रेडेबिलिटी- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स का स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किया जा सकता है.
11. हिस्ट्री- फिजिकल गोल्ड (भौतिक सोने) की मांग को कम करने और घरेलू बचत को वित्तीय बचत में स्थानांतरित करने के लिए नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की शुरूआत की गई थी.
 
Government Scholarship in UP Government Scholarships in Bihar
Government Scholarship in Rajasthan Government scholarship in MP

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे -
1. आपके द्वारा भुगतान किए गए सोने का संचय सुरक्षित रहता है.
2. फिजिकल गोल्ड (भौतिक सोने) के संग्रहण और लागत का जोखिम नहीं रहता.
3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी के समय इन्वेस्टर्स (निवेशकों) को सोने का करेंट बाजार मूल्य मिलता है.
4. फिजिकल गोल्ड की तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मेकिंग चार्ज नहीं लगता.
5. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड गवर्नमेंट सिक्योरिटीज हैं और इसलिए इन्हें पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है.
6. इनका ग्राम मूल्य सोने के गुणकों में अंकित किया जाता है और इसे फिजिकल गोल्ड (भौतिक सोने) का विकल्प माना जाता है.

 
क्रम संख्या श्रृंखला  सब्सक्रिप्शन की तिथि निर्गमन की तिथि
1. 2021-22 सीरीज VII 25 अक्टूबर - 29 अक्टूबर 2021 2 नवंबर 2021
2. 2021-22 सीरीज VIII 29 नवंबर - 3 दिसंबर 2021 7 दिसंबर 2021
3. 2021-22 सीरीज X 28 फरवरी - 4 मार्च 2022 8 मार्च 2022
4. 2021-22 सीरीज IX 10 जनवरी - 14 जनवरी 2022 18 जनवरी 2022
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More