the Falkland Islands dispute: क्या है फॉकलैंड द्वीप विवाद?

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 20 Feb 2022 05:02 PM IST

Highlights

चीन के प्रेसिडेंट शी जिनफिंग और अर्जेंटीना के अल्बर्टों फर्नांडीज ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि चीन ‘‘माल्विनास द्वीप पर संप्रभुत्ता के पूर्ण अधिकार की अर्जेंटीना की मांग के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है’’


 The Falkland Islands Dispute: र्जेंटीना की तरफ से सालों से फॉकलैंड द्वीप पर आधिपत्य का दावा किया जा रहा है। 18th century के बाद से, दक्षिण अटलांटिक महासागर में अर्जेंटीना के तट पर स्थित फ़ॉकलैंड द्वीप, हमेशा ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और अर्जेंटीना द्वारा उपनिवेश और विजय के अंतरगत रहा है। 17वी सताब्दी  के पहले तक , यह द्वीप निर्जन थे, 1764 में  फ्रांस ने पहली बार 1764 में वहां एक बस्ती बसाई थी। इस पर जब ब्रिटिश अपने लिए द्वीपों का दावा करने पहुंचे, तो यहां से दोनों के बीच इस विषय पर विवाद जन्म हुआ, सामान्य ज्ञान ईबुक मुफ्त पीडीएफ: डाउनलोड करें । अर्जेंटीना में फॉकलैंड को लास मालविनास कहा जाता है। इसके साथ ही  करीब सन्1830  से ही फॉकलैंड द्वीप का समूह ब्रिटेन के पास है तो ब्रीटेन का कहना है कि जब द्वीप का समूह हमारे अधीन है तो हम इस पर क्यों बातचीत करें, और ब्रीटेन इस पर भविष्य में किसी प्रकार से कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं। सन् 1982 इन द्वीप समूहों को लेकर  ब्रिटेन और अर्जेंटीना दोनों के बीच में युद्ध भी हुआ था। फ़ॉकलैंड द्वीप समूह का झंडा 25 जहाज़ों पर लहराता है जिसमें से अधिकतर मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। 

Source: social media

इन दिनों क्यों चर्चा का विषय बना हुआ है?

चीन में आयोजित  बीजिंग विंटर ओलंपिक जैसे हाई प्रोफाइल मंच ने इस मुद्दे को एक बार फिर ताज़ा कर दिया है। इस 2022 में  ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच हुए युद्ध की 40वीं सालगीरह है, इसलिए अर्जेंटीना इन द्वीपों को अपने अधीन करने के लिए क्षेत्रीय और इंटरनेशनल लेवल पर बातचीत कर रहा है जिसमें चीन अर्जेंटीना का साथ दे रहा है। इस पर लैटिन अमेरिकी प्रकाशन टेलीसुर की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अर्जेंटीना के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पारलाटिनो विधायकों और मालवीना परिषद के सदस्यों और राजनयिकों ने "International community से ब्रिटिश सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों के अनुसार अर्जेंटीना के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए आग्रह का आह्वान किया है। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

चीन कर रहा है अर्जेंटीना का समर्थन

बीजिंग ओलंपिक के मौके पर चीन की तरफ से एक बयान सामने आया जिसमें उसने फ़ॉकलैंड द्वीप समूह को लेकर अर्जेंटीना के दावे का समर्थन किया। चीन के प्रेसिडेंट शी जिनफिंग और अर्जेंटीना के अल्बर्टों फर्नांडीज ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि चीन ‘‘माल्विनास द्वीप पर संप्रभुत्ता के पूर्ण अधिकार की अर्जेंटीना की मांग के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता है’’ (Reaffirms its support for Argentina's demand for full sovereignty over the Malvinas Islands)।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More