Rajasthan GK One Liners in Hindi, राजस्थान राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी वन लाइनर्स

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 25 Jul 2022 07:27 PM IST

Highlights

अगर आप भी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Haryana Public Service Commission), राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) राजस्थान पुलिस (Haryana Police) इत्यादि राजस्थान राज्य के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. आज की इस आर्टिकल को मैंने राजस्थान राज्य की विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रख कर लिखा है. और इसमें राजस्थान राज्य के सभी प्रकार की परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों को समेटने की कोशिश की है.

हेलो दोस्तों, आज मैं आप सबों के लिए राजस्थान राज्य की परीक्षाओं के जनरल नॉलेज (General knowledge) से सम्बन्धित 80 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उन के उत्तर लेकर आई हूँ. दोस्तों इसके पहले मैं आपको उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं के वन लाइनर्स प्रश्नों और उनके उत्तरों की जानकारी दे चुकी हूँ. तो अगर आप भी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (Haryana Public Service Commission), राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) राजस्थान पुलिस (Haryana Police) इत्यादि राजस्थान राज्य के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. आज की इस आर्टिकल को मैंने राजस्थान राज्य की विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रख कर लिखा है. और इसमें राजस्थान राज्य के सभी प्रकार की परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों को समेटने की कोशिश की है. इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियाँ सन्तुलित एवं प्रमाणिक है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Source: Safalta.com

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



दोस्तों आप सभी की तैयारियाँ मज़बूती से हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने राज्य से संबंधित अधिक से अधिक प्रश्नों को इस आर्टिकल में समेटा है और जितने भी प्रश्न बन सकते थे, उन सभी को बनाने की कोशिश की है. इन्हें पढ़ कर आप अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते हैं. मैं बता दूँ कि आने वाले राजस्थान एग्जाम जीके के लिए निम्नलिखित सभी वन लाइनर क्वेश्चन तथा इनके उत्तर बहुत महत्वपूर्ण हैं और कम समय में परीक्षा की तैयारी के लिहाज़ से बहुत सावधानी के साथ तैयार किए गए हैं. तो आइए डालते हैं एक नज़र -

1. राजस्थान की भौगोलिक स्थिति - 23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य.
2. राजस्थान के क्षेत्रफल के कितने भू भाग में रेगिस्तानी इलाका है - लगभग दो तिहाई
3. राजस्थान की लम्बाई कितनी है  - पूर्व से पश्चिम 869 किमी तथा उत्तर से दक्षिण 826 किमी.
4. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है  - 10 .41 % (प्रथम स्थान)
5. राजस्थान राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है  - 5920 किमी
6. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहाँ पाया जाता है  - सिरोही एवं डूंगरपुर
7. गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है  - भोराठ का पठार
8. राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी का नाम है  - माही नदी
9. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक किसे माना जाता है  - विजय सिंह पथिक
10. ऊँट के श्रृंगार का वर्णन किस गीत में किया जाता है - गोरबंद
11. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग का नाम - सूती वस्त्र उद्योग
12. राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है - दक्षिण पूर्वी
13. राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या है - 7 संभाग और 33 जिले
14. राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगी सीमा रेखा का नाम है - रेडक्लिफ रेखा
15. राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएँ कहलाती है - लू
16. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है - श्रीगंगानगर
17. राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है - भरतपुर
18. रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौन से हैं - झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
19. राजस्थान का शासन सचिवालय कहाँ स्थित है - जयपुर
20. एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं - कर्नल जेम्स टॉड
21. राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है - जयपुर के जल महल को
22. राजस्थान में कौन-सा नृत्य “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं - अग्नि
23. बीसलदेव की वीरता , पराक्रम तथा राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी - नरपति नाल्ह
24. दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं - महाराजा राजसिंह
24.”पृथ्वीराज विजय” ग्रंथ की रचना किसने की थी - जयानक
25. राजस्थान में “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी - चन्द बरदाई
26. ”कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं - पदमनाम
27. राजस्थान मे प्रसिद्ध ”वेली क्रिसण रूकमणी री” के रचनाकार ? - राठौड़ पृथ्वीराज
28. ”बाता री फुलवारी” की रचना किसने की ? - विजयदान देथा
29. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है - जालौर
30. बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणोता कौन थे - विजय सिंह पथिक
31. राजस्थान जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बवत चमकता है - बाँसवाड़ा
34. बनास नदी का उदगम स्थल है - खमनोर (राजसमन्द)
35. राजस्थान के किस भाग में नौटंकी तथा रामलीला अधिक लोकप्रिय है – पूर्वी
36. मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जातियों के लोकनृत्य का नाम है – गवरी
37. रम्मत क्या है – चित्रकला शैली
38. राजस्थान का क्षेत्रफल इजरायल से कितना गुना ज्यादा है - 17 गुना ज्यादा.
39. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजकीय लवण स्रोत कहाँ स्थित है - डिडवाना और पंचभद्रा
40. राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पड़ा था - 1956
41. जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाद्य के लिए प्रसिद्द हैं – सुरनाई
42. राजस्थान का राज्य का मुख्य लोकगीत है - केसरिया बालम
43. राजस्थान का राज्य नृत्य हैं - घूमर
44. राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों के सामूहिक वृताकार नृत्य को कहते हैं - गैर नृत्य
45. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा हाथों में चंग लेकर वृताकार नृत्य किया जाता हैं - शेखावटी
46. राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे - सूर्यमल्ल मिश्रण
47. कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं - वंश भास्कर
48. राजस्थान में “हम्मीर रासौ व हम्मीर काव्य” की रचना किसने की थी - सांरगदेव
49. ”खुमाण रासो” ग्रंथ की रचना किसने की थी - दलपति विजय
50. बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहाँ के शासक की पुत्री थी - मालवा
51. ”हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी - ईसरदास
52. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं - जैसलमेर
53. राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था - प्रतापसिंह
54. राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी ?- नरपति नाल्ह
55. राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली, ढ़ोली, सरगड़ा और भील के लोग “थाकना” शैली में कौनसा नृत्य करते हैं - ढोलनृत्य
56. राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था - धरणशाह ने
57. दीपावली के अवसर पर किया जाने वाला पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है - बागड़
58. राजस्थान में कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं - बागड़िया
59. मुस्लिम सम्प्रदाय में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की याद में कौन-सा त्यौहार मनाते हैं - बारावफात
60. रण नामक नृत्य जिसमें पुरुष हाथों में तलवार लेकर नृत्य करते हैं राजस्थान के किस क्षेत्र में किया जाता हैं - मेवाड़ क्षेत्र
61. श्रीमती फलकू बाई ,राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं -  चरी नृत्य
62. राजस्थान का चरी नृत्य किस समाज की महिलाओं के द्वारा किया जाता हैं - गुर्जर जाति की महिलाओं के द्वारा
63. ”ऊंट समारोह” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं - बीकानेर
64. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ है - मेवाड़ी
65. राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा पहना जाने वाला कमर से एड़ी तक की लम्बाई का वस्त्र है - घाघरा
66. ”थार महोत्सव” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं - बाड़मेर
67. राजस्थान में “तीजोत्सव” का आयोजन किस जिले में होता हैं - जयपुर
68.”ब्रजमहोत्सव” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं - भरतपुर
69. राजस्थान के किस जिले में “मरु महोत्सव” का आयोजन होता हैं - जैसलमेर
70. राजस्थान में “शरद महोत्सव” कहाँ मनाया जाता हैं - माउण्ट आबू में
71. राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं - जयपुर
72. प्रधान मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनका रहा ? - जवाहर लाल नेहरू (16 वर्ष नौ माह 13 दिन)
73. लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है - कत्थक
74. आदिवासियों के हरे सोने के नाम से जाना जाने वाला वृक्ष - बाँस
75. सागवान वृक्ष के रोपण के लिए उपयुक्त जिले - बाँसवाड़ा और उदयपुर
76. गागरोनी तोते के लिए प्रसिद्द अभ्यारण्य - सवाई मानसिंह 
77. रूख भायला का मतलब है - वृक्ष मित्र.
78. किस वन्य जीव अभ्यारण्य के जंगली मुर्गे प्रसिद्द हैं - रामगढ़ विषधारी  
79. घड़ियालों के लिए प्रसिद्द अभ्यारण्य - जवाहर अभ्यारण्य
80. वह वृक्ष जो राजस्थान का गौरव कहलाता है - खेजड़ी

यह भी देखें 

Useful One Liners for Haryana State Competitive Exams : हरियाणा राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी वन लाइनर्स
 

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  

 

Related Article

Nepali Student Suicide Row: Students fear returning to KIIT campus; read details here

Read More

NEET MDS 2025 Registration begins at natboard.edu.in; Apply till March 10, Check the eligibility and steps to apply here

Read More

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए आवेदन शुरू, 10 मार्च से पहले कर लें पंजीकरण; 19 अप्रैल को होगी परीक्षा

Read More

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

Read More

UPSC further extends last date to apply for civil services prelims exam till Feb 21; read details here

Read More

Jhakhand: CM launches six portals to modernise state's education system

Read More

PPC 2025: आठवें और अंतिम एपिसोड में शामिल रहें यूपीएससी, सीबीएससी के टॉपर्स, रिवीजन के लिए साझा किए टिप्स

Read More

RRB Ministerial, Isolated Recruitment Application Deadline extended; Apply till 21 February now, Read here

Read More

RRB JE CBT 2 Exam Date: आरआरबी जेई सीबीटी-2 की संभावित परीक्षा तिथियां घोषित, 18799 पदों पर होगी भर्ती

Read More