Source: Safalta
| April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
| Government Scholarship in UP | Government Scholarships in Bihar |
| Government Scholarship in Rajasthan | Government scholarship in MP |
| Government Scholarship in Haryana | Government Scholarship in Delhi |
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति, के लिए आवश्यक पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन अवधि के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति – पूरी सूची -
| क्रम संख्या | छात्रवृत्ति का नाम | प्रदाता का नाम | आवेदन अवधि |
| 1. | हिंदी स्कालरशिप स्कीम, पश्चिम बंगाल. | डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पश्चिम बंगाल सरकार. | अक्टूबर से दिसम्बर तक |
| 2. | वेस्ट बंगाल प्री मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी स्टूडेंट्स | बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ़ वेस्ट बंगाल गवर्मेंट | अगस्त से दिसम्बर तक. |
| 3. | वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी/ओबीसी स्टूडेंट्स. | बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ़ वेस्ट बंगाल. | अगस्त से दिसम्बर तक. |
| 4. | बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कालरशिप, पश्चिम बंगाल. | जगदीश बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (जेबीएनएसटीएस) कोलकाता | मई से जुलाई तक. |
| 5. | स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप फॉर माइनॉरिटीज, वेस्ट बंगाल. | गवर्मेंट ऑफ़ वेस्ट बंगाल. | अगस्त से दिसम्बर तक. |
नीचे दी गई सूची में उन सभी संस्थानों के नाम शामिल हैं जो पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए शीर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं. तालिका में उल्लिखित इन नामों में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित तथा राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित दोनों नाम शामिल हैं. (*उपर्युक्त आवेदन अवधि अस्थायी है जो छात्रवृत्ति प्रदाता के निर्णयों के अनुसार बदल सकती है.)
पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए शीर्ष छात्रवृत्ति की सूची -
स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज, पश्चिम बंगाल
यह स्कॉलरशिप पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय छात्रवृत्तियों में से एक है. जो योग्यता-सह-साधन पर आधारित है. यह स्कालरशिप कक्षा 11 के बाद से आपकी पढ़ाई को कवर करती है. यह स्कालरशिप केवल अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए लागू है. यह छात्रवृत्ति आपके द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम या अध्ययन के स्तर के आधार पर आपको प्रति माह 8000/-रूपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह छात्रवृत्ति छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा वित्तीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वितरित की जाती है.
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now
बिगयानी कन्या मेधा बृत्ति छात्रवृत्ति, पश्चिम बंगाल
यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने किसी भी बोर्ड से 12वीं पास किया है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के किसी भी संस्थान में बेसिक साइंस/मेडिसिन/इंजीनियरिंग आदि में अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम कर रही हो. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा का संरक्षण करना है. इस छात्रवृत्ति के लिए पश्चिम बंगाल में रहने वाली छात्राएं हीं आवेदन करने की पात्र हैं. चयनित छात्राओं को प्रति महीने 3000/-रूपए की राशि दी जाती है. इसके अलावा, इस छात्रवृत्ति में 2000/-रूपए का वार्षिक पुस्तक अनुदान भी शामिल है.
(वेस्ट बंगाल प्री-मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एससी/एसटी/ओबीसीएससी) एसटी छात्रों के लिए पश्चिम बंगाल प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति -
यह स्कॉलरशिप मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित तथा बैकवर्ड क्लासेज वेलफेयर डिपार्टमेंट (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. यह स्कॉलरशिप 9 वीं और 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए एक केंद्र प्रायोजित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना है. यह स्कॉलरशिप छात्रों को 150/-रूपए प्रति महीने से लेकर 750/-रूपए प्रति महीने तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. साथ ही, चयनित मेधावी छात्रों को प्रति वर्ष 1000/-रूपए तक का अतिरिक्त तदर्थ अनुदान भी देती है.
वेस्ट बंगाल पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर एससी/एसटी/ओबीसी -
(एससी/एसटी/ओबीसी के लिए पश्चिम बंगाल पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति)
यह स्कालरशिप बैकवर्ड क्लासेज वेलफेयर डिपार्टमेंट वेस्ट बंगाल (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) के तहत काम करती है और पश्चिम बंगाल के छात्रों को मैट्रिक के बाद या माध्यमिक स्तर पर पढ़ने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ओबीसी के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती है ताकि वे अपनी शिक्षा को निर्विघ्न पूरी कर सकें. 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पढने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं. इस कार्यक्रम के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि 160/- रुपये से लेकर 1200/- रुपये तक हो सकती है.
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now
हिंदी स्कालरशिप स्कीम वेस्ट बंगाल (हिंदी छात्रवृत्ति योजना, पश्चिम बंगाल) -
पश्चिम बंगाल जैसे गैर-हिंदी भाषी राज्य में हिंदी भाषा के अध्ययन को प्रोत्साहित करने तथा बढ़ावा देने के लिए, यह छात्रवृत्ति उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर आदि के प्रोग्राम (एम.फिल, पीएचडी या एम लिट) में पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाती है. जिन छात्रों ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर या किसी अन्य समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण की है, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कालरशिप के तहत छात्रों को प्रति महीने 300/-रूपए से लेकर 1000/-रूपए प्रति माह तक के अवार्ड जीतने का मौका मिल सकता है.
हिंदी छात्रवृत्ति योजना, पश्चिम बंगाल -
यह छात्रवृति पश्चिम बंगाल जैसे गैर-हिंदी भाषी राज्य में हिंदी भाषा के अध्ययन को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रों को प्रदान की जाती है. यह छात्रवृत्ति उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर के प्रोगाम (एम.फिल, पीएचडी या एम लिट) में पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस छात्रवृत्ति के लिए जिन छात्रों ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर या किसी अन्य समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण की है, वे आवेदन कर सकते हैं. यह छात्रवृति छात्रों को प्रति माह 300/-रूपए से लेकर 1000/-रूपए प्रति माह तक की राशि प्रदान करती है.
पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति – पात्रता मानदण्ड -
हालांकि प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड का अपनी एक पूर्व-निर्धारित शर्त होती है. पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने की मुख्य शर्त यह है कि आप पश्चिम बंगाल राज्य के स्थायी निवासी हों यानि आवेदक का राज्य का अधिवास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, कई अन्य मानदंड भी हैं जिनका आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता, वित्तीय आवश्यकता आदि से मिलान करने की आवश्यकता है. ये मानदंड अलग अलग छात्रवृत्तियों में भिन्न भिन्न हो सकते हैं.
कृपया सभी आवेदक पश्चिम बंगाल छात्रवृत्तियों के बारे में जानने के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड यहां देखें -
अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से
| क्रम संख्या | छात्रवृति का नाम | पात्रता मानदण्ड |
| 1. | हिंदी स्कालरशिप स्कीम, पश्चिम बंगाल. |
|
| 2. | वेस्ट बंगाल प्री मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी स्टूडेंट्स |
|
| 3. | वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी/ओबीसी स्टूडेंट्स. |
|
| 4. | बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कालरशिप, पश्चिम बंगाल. |
|
| 5. | स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप फॉर माइनॉरिटीज, वेस्ट बंगाल. |
|
पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति – आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं -
एक बार जब आप अपने पात्रता मानदंड के बारे में स्पष्ट हो जाते हैं कि आप छात्रवृति के लिए आवश्यक पात्रता मानदण्ड को पूर्ण कर पा रहे हैं तो इसके बाद आप संबंधित छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए आगे की प्रक्रिया की तरफ बढ़ सकते हैं. बेशक, आवेदन करने के लिए हर छात्रवृत्ति का अपना अलग प्रोसेस होता है, कुछ छात्रवृत्तियां ऑफ़लाइन आवेदन आमंत्रित करती हैं, जिसे डाक से या हाथ से भेजना होता है. जबकि महामारी काल को देखते हुए कई छात्रवृत्ति प्रदाता आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का दृष्टिकोण अपना रहे हैं. पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों की सुविधा के लिए OASIS छात्रवृत्ति पोर्टल नाम से अपना विशिष्ट छात्रवृत्ति पोर्टल भी संचालित करती है. नीचे दी गई तालिका से आप यह जान सकते हैं कि पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति की विस्तृत आवेदन प्रक्रिया -
| क्रम संख्या | स्कालरशिप का नाम | आवेदन की प्रक्रिया |
| 1. | हिंदी स्कालरशिप स्कीम, पश्चिम बंगाल. | स्कालरशिप & स्टाईपेंड सेक्शन ऑफ़ एजुकेशन, डायरेक्टरेट, पश्चिम बंगाल के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन करें,
बिकाश भवन, नॉर्थ ब्लॉक, 9वीं मंजिल, बिधाननगर, कोलकाता-700091 |
| 2. | वेस्ट बंगाल प्री मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी स्टूडेंट्स | OASIS स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें. |
| 3. | वेस्ट बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप फॉर एसटी/एससी/ओबीसी स्टूडेंट्स. | OASIS स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें. |
| 4. | बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कालरशिप, पश्चिम बंगाल. | जेबीएनएसटीएस, कोलकाता के माध्यम से आवेदन करें. |
| 5. | स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप फॉर माइनॉरिटीज, वेस्ट बंगाल. | स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए वेस्ट बंगाल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट & फाइनेंस कारपोरेशन के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें. |
* इन सब के अलावे कन्याश्री प्रकल्प योजना भी पश्चिम बंगाल की लड़कियों की सहायता के लिए काम करती है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी किशोर लड़कियों की स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करके उनके जल्दी विवाह को रोककर राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार करना है.
कन्याश्री प्रकल्प योजना -
कन्याश्री प्रकल्प योजना महिला विकास और समाज कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा शुरू की गई थी. कन्याश्री प्रकल्प योजना के तहत संयुक्त राष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को सार्वजनिक सेवा के लिए प्रथम स्थान भी प्रदान किया है. कन्याश्री प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य सभी किशोर लड़कियों की स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहित करके और उनके जल्दी विवाह को रोककर राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार करना है.