गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 08 Feb 2023 05:51 PM IST

Highlights

घर बैठे गृहणियां कैसे कमाएं डिजिटल मार्केटिंग से पैसा

1.वेबसाइट 
2.ब्लॉगिंग
3.यूट्यूब
4.सोशल मीडिया मार्केटिंग
5.सर्च इंजन मार्केटिंग 

Digital Marketing : एक समय ऐसा था जब महिलाओं एवं गृहणियों का मुख्य कार्य घर एवं परिवार की देखभाल करना होता था, गृहणियां बिना छुट्टी के साल के 365 दिन बिना वेतन के काम करती रहती थी। वह पैसे को लेकर अपने पति एंव पिता पर आश्रित रहती थी। लेकिन आज का समय ऐसा नहीं है, महिलाएं अब घर परिवार संभालने के अलावा आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। महिलाएं घर बैठे ही अपने कमाई के ऐसे जरिया ढूंढ ली हैं, जिससे वह घर पर ही रहकर घर-परिवार संभालते हुए अच्छी खासी कमाई कर रही हैं, और अपने पति एवं पिता का आर्थिक रूप से हाथ बढ़ा रही हैं। अगर आप भी एक गृहणी हैं और चाहती हैं कि घर बैठे परिवार का ध्यान रखते हुए अच्छा खासा पैसा कमाना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर ही रहकर पैसा कमा सकती हैं और आप अपने परिवार का खर्च उठा सकती हैं। 

Source: safalta



Digital Marketing Course Enroll Now

डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स


कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतित करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्वीटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पैंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फिल्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करती है। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्युनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्युनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करिअर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करिअर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गुगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करिअर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



 जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे 


घर बैठे गृहणियां कैसे कमाएं डिजिटल मार्केटिंग से पैसा

1.वेबसाइट 
2.ब्लॉगिंग
3.यूट्यूब
4.सोशल मीडिया मार्केटिंग
5.सर्च इंजन मार्केटिंग 
6.सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
7.कंटेंट मार्केटिंग
8.ईमेल मार्केटिंग
9.गूगल एडसेंस
10.एफिलिएट मार्केटिंग

Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 

1.वेबसाइट 


गृहणियां आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपना खुद का वेबसाइट चला सकती हैं, वेबसाइट से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान होना चाहिए तभी आप अपने वेसाइट को रैंक करवा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे बहुत से टूल्स और स्किल्स सिखाए जाते हैं जिससे आप घर पर ही रह कर अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं।
 

2.ब्लॉगिंग


महिलाएं घर बैठे ब्लॉगिंग साइट पर ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा कर अपने पार्टनर का हेल्प कर सकती हैं, ब्लॉगिंग के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स का ज्ञान होने जरूरी है। आपको अगर डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स और टूल्स के बारे में नॉलेज है तो आप अपने ब्लॉग की रीच बढ़ा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
 

3.यूट्यूब 


महिलाएं यूट्यूब चैनल से भी अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकती हैं। यूट्यूब चैनल में अपना वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकती हैं, जब यूट्यूब मोनेटाइज हो जाएगा फिर आप आसानी से वीडियो अपलोड कर पैसा कमा सकते हैं।
 

4.सोशल मीडिया मार्केटिंग


सोशल मीडिया मार्केटिंग करके महिलाएं घर बैठे ही और कामों के साथ सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमा सकती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाएं मार्केटिंग कर कम समय में अच्छा करिअर ग्रो कर सकती हैं।
 

5. सर्च इंजन मार्केटिंग 


सर्च इंजन मार्केटिंग से महिलाएं आसानी से घर बैठे लाखों रूपये तक कमा सकती हैं। सर्च इंजन मार्केटिंग में वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाती है, ताकी वेबसाइट में ज्यादा ट्रेफिक आए।
 

6. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन 


सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में Keywords के मदद से वेबसाइट की रैंकिग और ट्रैफिक बढ़ाने का काम करते हैं, महिलाएं इससे भी घर बैठे अच्छा इनकम कमा सकती हैं।
 

7. कंटेंट मार्केटिंग


कंटेंट मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का कंटेंट के माध्यम से मार्केटिंग किया जाता है ताकि उसकी अच्छी बिक्री हो सके।
 

8.ईमेल मार्केटिंग


ईमेल मार्केटिंग में ईमेल के मदद से मार्केटिंग किया जाता है, और आप मेल में अपने इंट्रस्टेड यूजर्स और कस्टमर तक प्रोडक्ट और सर्विस के डिटेल मेल कर मार्केटिंग करते हैं।
 

9.गूगल एडसेंस


अगर आप कोई वेबसाइट चला रहीं हैं तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्रूव करवा के घर बैठे हजारों लाखों की कमाई कर सकते हैं।
 

10.एफिलिएट मार्केटिंग


कई सारे ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्रोडक्ट के सेलिंग के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं। यहां महिलाएं अपने वेबसाइट में एफिलिएट मार्केटिंग चला कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

इन सभी तरीकों से आप बिना डिजिटल मार्केटिंग के ज्ञान के पैसा कमा सकते हैं, लेकिन अगर आप प्रॉपर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करती हैं तो आपको इन सभी क्षेत्रों के विषय में ज्ञान हो जाता है, तब आप इस क्षेत्र में महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं और अपना खुद का स्टार्टअप चला सकती हैं।
 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे   युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी  क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी

Related Article

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

5 of the most valued marketing skills

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More