डिजिटल मार्केटिंग क्या है, जानें इसमें कैसे बनेगा करियर

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 29 Nov 2023 06:48 PM IST

Highlights

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसे सीखाने के लिए आज के समय में देश में कई सारे संस्थान है, जो ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवा रहे हैं, जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं।

कोरोना महामारी के बाद सभी चीजें तेजी से ऑनलाइन हो गयी है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसे सीखाने के लिए आज के समय में देश में कई सारे संस्थान है, जो ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करवा रहे हैं, जहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में सीख सकते हैं। भारत में ज्यादातर लोग हिंदी भाषी हैं तो यहां लोग हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना ज्यादा चुनते हैं। 

Source: safalta



Digital Marketing Course Enroll Now


डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स


कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्विटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फील्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करती है। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्यूनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्यूनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहिणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करियर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]  

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्यों जरूरी है 


इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग के विस्तार के बाद मार्केटिंग के तरीके बदल चुके हैं, पहले के समय में एडवर्टाइजमेंट और मार्केटिंग के लिए कंपनी टीवी, पोस्टर, न्यूजपेपर और मैगजीन से अपने ब्रांड और प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता था, जिसमें बहुत पैसा लगता था जिसे ज्यादा ऑडियंस देख भी नहीं पाती थी। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग में इसके अनलिमिटेड यूजर्स हैं जो सोशल मीडिया का यूज करते हैं वही लोग डिजिटल मार्केटिंग के यूजर्स और किसी कंपनी के फ्यूचर कस्टमर होते हैं।

82 प्रतिशत नौकरियों में है डिजिटल स्किल्स की जरूरत, जानें कैसे बनें स्किल्ड 
 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के क्या फायदे हैं


किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके फायदे के बारे में पता होना बहुत महत्वपूर्ण है। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत से करियर ऑप्शन हैं साथ ही इससे आप एफिलिएट मार्केटिंग, और खुद का वेबसाइट या स्टार्टअप रन कर सकते हैं। 

1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपको जॉब के कई ऑप्शन मिलेंगे।
2. मार्केटिंग रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों में तेजी से डिजिटल मार्केटिंग के स्किल्स की डिमांड बढ़ रही है।
3. डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का वेबसाइट या बिजनेस स्टार्टअप रन कर सकते हैं।
4. इस सेक्टर के जॉब में अच्छी सैलरी मिलती है।
5. डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आपको बहुत से नए स्किल, टूल और फंक्शन के बारे में सीखने को मिलता है।
6.डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप में अच्छी बिजनेस रणनीति डेवलप होती है।
7.डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में सीखने को मिलता है।
8. डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप सेल्फ एंप्लॉयड हो जाते हैं, यहां आपको इतने सारे टूल्स के बारे में सीखने को मिलेगा जिससे आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
9.इस कोर्स में आपके डिजिटल स्किल को स्ट्रांग किया जाता है जिसकी डिमांड आज के समय में सभी कंपनी में है।
10. इस कोर्स को सीखने के बाद बेरोजगार, गृहणियां और 12वीं या ग्रेजुएट पास युवा भी घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

2026 तक 786 बिलियन का होगा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर, जानें इस इंडस्ट्री में कैसे मिलेगी जॉब
 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप इन क्षेत्रों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।


1. IT सेक्टर 
2. एडटेक कंपनी 
3. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स
4. फाइनेंशियल टेक्निकल फर्म्स
5. FMCG कंपनी 
6. एड एजेंसी 
7. सोशल मीडिया कंपनी
8. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
9. डिजिटल मार्केटिंग 
10. फूड टेक कंपनी

Be Master in Digital Marketing: Click Here
Digtal Marketing Free E-Book:
Download Here

डिजिटल मार्केटिंग करियर ऑप्शन

    
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर   
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर   
सोशल मीडिया मार्केटिंग    
कंटेंट मार्केटर   
ईमेल मार्केटिंग 
एसईएम स्पेशलिस्ट
एआर वीआर डेवलपर  
एसईओ स्पेशलिस्ट फॉर वॉइस असिस्टेंट्स  
वीडियो प्रोड्यूसर    
ऑटोमेशन एक्सपर्ट्स 
पैड मीडिया स्पेशलिस्ट  
डाटा एनालिस्ट 
वेब डेवलपर 
सोशल मीडिया मैनेजर 
एफिलिएट मार्केटिंग  
 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 
 युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन
 बेरोजगार एवं गृहणियां एफिलिएट मार्केटिंग के इन 5 आसान तरीकों से कमाएं पैसे

Related Article

Exploring Careers in Retail: A Pathway to Success

Read More

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: Eligibility, Selection Process, Salary, Exam Details, and More

Read More

पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर आया नया अपडेट

Read More

Kolkata Police Constable Prelims 2024: Your Complete Guide

Read More

How to Drive Digital Marketing Success with Data Analytics

Read More

What are the benefits of networking

Read More

Importance of cyber security in digital marketing

Read More

RBI Grade B: Cut off, vacancies, fee, syllabus and exam pattern

Read More

The Fintech Revolution: How Technology is Changing Finance

Read More