BSSC CGL Practice Set: बिहार सीजीएल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट यहां देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 14 Sep 2022 06:21 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
BSSC CGL Practice Set- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार में प्रत्येक वर्ष सीजीएल भर्ती का आयोजन करवाया जाता है। इस साल बिहार में होने वाली सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन  26 और 27 नवम्बर को करवाया जाएगा। BSSC CGL परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  14 अप्रैल से 15 मई 2022 के बीच बुलाये गए थे, अगर आप भी बिहार में होने वाली सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे है तोह आपको आज ही BSSC CGL Practice Set के साथ अपनी तैयारी करनी चाहिए। बिहार सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करे हमारा फ्री  BSSC CGL Online Classes- Click Here
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

 

BSSC CGL Practice Set (बीएसएससी सीजीएल अभ्यास सेट)

1. राजस्थान के बीकानेर में 15 जून, 2015 को 50°C तापमान दर्ज किया गया। इसको फॉरेनहाइट में कितना दिखाया जाएगा ?

(A) 21 मार्च
(B) 23 मई
(C) 21 जून
(D) 25 जून

2. एंजेलिक कर्बर ने 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला वर्ग का फाइनल सेरेना विलियम्स को हरा कर जीता। वे किस देश की निवासी हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू.के.
(C) सर्बिया
(D) जर्मनी

3. अमंग द बिलिवर्स, इण्डिया: ए मिलियन म्यूटिनीज नाउ तथा ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?

(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी.एस. नायपाल

बिहार सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
4. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015 कहाँ हुआ ?

(A) दोहा
(B) पेरिस
(C) वाशिंगटन
(D) रियो-डि-जनेरो

5. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?

(A) 42 फोट
(B) 32 फीट
(C) 50 फीट
(D) 57 फीट

6. भारत में ब्रॉड गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है ?

A) 2.323 मीटर
(B) 2.0 मीटर
(C) 1.676 मीटर
(D) 1.0 मोटर
 
Bihar Police SI Salary Bihar Sub Inspector Eligibility
Bihar Sachivalaya Sahayak salary BSSC CGL Notification 2022


7. मिस वर्ल्ड 2015 जो चीन में आयोजित हुए थे, मिरिया लालगुना ने जोता।

Source: Safalta

वे किस देश की है ?


(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) चीन
(C) स्पेन
(D) यूनाइटेड किंगडम

8. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना कब स्थापित हुआ ?

(A) 1886
(B) 1912
(C) 1900
(D) 1917 

9. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ. विजय एल. केलकर
(B) सी. रंगराजन
(C) वाई. वी. रेड्डी
(D) ए. एम. खुसरो

10. वी. आर. कृष्ण अय्यर जो दिसम्बर, 2014 को दिवंगत हुए, क्या थे ?

(A) फिल्म अभिनेता
(B) कथकली नर्तक
(C) भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति
(D) प्रख्यात विधिवेत्ता

11. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?

(A) कांसो
(B) घाघरा
(C) सोन
(D) गंडक

12. 35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक चिह्न प्रेट हॉर्नबिल था, कहाँ आयोजित किए गए थे?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) असम
(D) झारखण्ड

13. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें-

(A) मैडम क्यूरी - डायनामाइट
(B) ए. जी. बेल - टेलीफोन
(C) जे. एन. बेयर्ड टेलीविजन
(D) जेम्स वाट स्टीम इंजन

14. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा ?

(A) न्यूयॉर्क
(C) नई दिल्लो
(B) हांगकांग
(D) टोक्यो

15. मशहूर पेंटिंग हंस-दमयति के चित्रकार कौन थे ?

(A) ए. ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रवीन्द्रनाथ
 

16. राजा राममोहन राय के सहयोग से निम्नलिखित में से कौन-सा वायसराय 1829 में सती प्रथा को समाप्त किया था?

(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड मेकाले
(D) लॉर्ड कैनिंग

17. सन्यासी विद्रोह का प्रमुख केंद्र था-

(A) असम- महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश- मालाबार
(C) बिहार- बंगाल
(D) पश्चिमी घाट- ट्रावणकोर

18. 1857 के विद्रोह के मामलों की जांच हेतु निम्नलिखित में से किस कमीशन की नियुक्ति की गई थी?

(A) नील कमीशन
(B) हंटर कमीशन 
(C) पील कमीशन
(D) साइमन कमीशन

19. 1924 में निम्नलिखित में से किसने कानपुर में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना की थी?

(A) भगत सिंह
(B) शचीन्द्र सान्याल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) मोतीलाल तेजावत


20.  सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई ?

(a) 17 जनवरी, 1946
(b) 12 जनवरी, 1948
(c) 12 जनवरी, 1946
(d) 12 जनवरी, 1950

Answer: a:   17 January, 1946

21. निम्नलिखित में से कौन सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यों की सही संख्या है ?

(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 10

Answer: d:   10

22. पीवी सिंधु ने 2022 स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीतने के लिए किस खिलाड़ी को ?

(a) पोर्नपावी चोचुवोंग
(b) बुसानन ओंगबामरुंगफान
(c) रत्चानोक इंतानोन
(d) यो जिया मिन

Answer: b:   बुसानन ओंगबामरुंगफान 

23. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) का मुख्यालय स्थित है-

(a) पेरिस
(b) मैड्रिड
(c) न्यूयॉर्क
(d) जिनेवा

Answer: d :  जिनेवा

24. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन थे?

(a) जनरल विजय कुमार सिंह
(b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(c) जनरल अर्जन सिंह
(d) जनरल बिपिन रावत

Answer: d:  जनरल बिपिन रावत


25. निम्नलिखित में से कौन सा बल रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में है?

(a) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(b)  राष्ट्रीय राइफल्स
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(d) सशस्त्र सीमा बल

Answer: 2:  राष्ट्रीय राइफल्स

26. निम्नलिखित में से कौन रामसर वेटलैंड साइट है?

(a)  पश्चिमी घाट
(b) पोंग बांध झील
(c)  डल झील
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer: 2:  पोंग बांध झील

27. निम्नलिखित में से कौन सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?

(a) सुर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसाई नवर झील
(d) सुरिनसर मानसर झील

Answer: 4:  सुरिनसर मानसर झील

28. 'ASSOCHAM' भारत का 100 साल पुराना व्यापार संघ है ASSOCHAM का संक्षिप्त रूप क्या है ?

(a) मंडलों के संघ
(b) एसोसिएशन चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया
(c) एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ ट्रेड एंड कॉमर्स
(d) एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स

Answer: 2:  एसोसिएशन चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया


29. DRDO का पूर्ण रूप है?
 
(a)  विकास अनुसंधान और रक्षा संगठन
(b) रक्षा अनुसधान और विकास संगठन
(c) रक्षा अनुसंधान अगतिशील संगठन
(d) ड्रोन अनुसंधान रक्षा संगठन

Answer: 2:   रक्षा अनुसधान और विकास संगठन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 46999 ₹ 9999953% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 21999 ₹ 3599939% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off