PCS Judicial Service Salary: जानिए PSC जुडिशल सर्विस सैलरी स्ट्रक्चर, अलाउंसेस और बेनेफिट्स

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 16 May 2022 09:34 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
PSC जुडिशल सर्विस (पीसीएस न्यायिक सेवा) जैसी प्रतिष्ठित जॉब में जाना मानो सबसे खूबसूरत सपने का सच हो जाना होता है. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की एक अलग हीं प्रतिष्ठा, एक अलग हीं गौरवपूर्ण स्थान और अधिकार होता है. और इसलिए अधिसंख्य कैंडिडेट्स यह पद पाना चाहते हैं. यही नहीं इस जॉब में कई सारे अलाउंसेस, बेनेफिट्स, सुविधाएँ और साथ हीं एक उच्चतम सैलरी भी मिलती है. हम सब जानते हैं कि पीसीएस जुडिशल सर्विस प्रणाली में सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद राज्यों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पद और प्रतिष्ठा के साथ जब हैण्डसम सैलरी भी जुड़ा हुआ हो तो यह कारक सभी उम्मीदवारों को कड़ी से कड़ी मेहनत करके जॉब पाने के लिए प्रेरित करता है. उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के अपॉइंटमेंट्स न्यायपालिका के द्वारा की जाती हैं और यह लेजिस्लेटिव या गवर्नमेंट के अनुमोदन के अधीन नहीं होती हैं. हाँ पर, एक जज बनने के लिए उम्मीदवार के पास अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता, कम्युनिकेशन एबिलिटी और टैलेंट का होना आवश्यक है. PSC जुडिशल सर्विस जज अधीनस्थ न्यायपालिका में सर्वोच्च रैंकिंग वाला पद होता है. आज के इस आर्टिकल में हम PSC  जुडिशल सर्विस सैलरी स्ट्रक्चर, अलाउंसेस और बेनेफिट्स से संबंधित संपूर्ण विवरणों पर चर्चा करेंगे.  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW


पीसीएस जज वेतन - 7वें वेतन आयोग के बाद जज वेतनमान -

1950 के बाद से उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय दोनों के न्यायाधीशों के वेतन में लगभग चार गुना अधिक वृद्धि हुई है. इसी के साथ सातवें वेतन आयोग की स्थापना के बाद से जजों के अलाउंसेस भी चौगुने कर दिए गए हैं.
 
जजेज प्रति महीने पे स्केल
चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट 1,00,000/-रूपए.
चीफ जस्टिस हाई कोर्ट 90,000/-रूपए.
जज (सुप्रीम कोर्ट) 90,000/-रूपए.
जज (हाई कोर्ट) 80,000/-रूपए.
डिस्ट्रिक्ट जज (जूनियर) 21,000/-रूपए.
डिस्ट्रिक्ट जज (सीनियर) 12,000/-रूपए.
डिस्ट्रिक्ट जज (सुपर टाइम स्केल) 24,000/-रूपए.
 
PSC न्यायिक सेवा वेतन 2022, सिविल जज सैलरी स्ट्रक्चर -
द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग ने फरवरी 2020 में निचली न्यायपालिका में सभी न्यायिक अधिकारियों के लिए एक संशोधित वेतन जारी किया, जिसमें वेतन की शुरुआत वर्तमान वेतन से तीन गुना ज्यादा थी. ज्ञात हो कि एक न्यायाधीश का वेतन राज्य, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य विभिन्न कारकों के आधार पर एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होता है.
  • शुरूआती प्रवेश स्तर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को 28,000/-रुपये का वेतन मिलता है जबकि जूनियर सिविल जज का वेतन 12,000/-रूपए प्रति माह होता है.
  • सीनियर डिवीजन सिविल जज 21,000/-रूपए प्रति माह और सुपर टाइम स्केल जज को 24,000/-रूपए प्रति माह का वेतन स्केल मिलता है.
पद वर्तमान पे स्केल प्रस्तावित वेतनमान (सेकंड राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग)
डिस्ट्रिक्ट जज (सुपर टाइम स्केल)सिलेक्शन ग्रेड के 3 वर्ष बाद 70290/-रूपए – 76450/-रूपए.
  1. ,99,100/-रूपए - 2,24,100/-रूपए.
डिस्ट्रिक्ट जज (सुपर टाइम स्केल) एन्ट्री ग्रेड के 5 वर्ष बाद 57700/-रूपए – 70290/-रूपए.
 
  1. ,63,030/-रूपए – 2,19,090/-रूपए.
डिस्ट्रिक्ट जज 51550/-रूपए से – 63070/-रूपए.
  1. ,44,840/-रूपए से – 1,94,660/-रूपए.
सीनियर सिविल जज  (पहले एसीपी के 5 साल बाद) 51550/-रूपए से – 63010/-रूपए.
 
  1. ,44,840/-रूपए – 1,94,660/-रूपए.
सीनियर सिविल जज  (2 एसीपी. पहले एसीपी के 5 साल बाद) 43690/-रूपए से – 56470/-रूपए.
 
  1. ,22,700/-रूपए से – 1,80,200/-रूपए.
सीनियर सिविल जज 39530/-रूपए से – 54010/-रूपए.
  1. ,11,000/-रूपए से - 1,63,030/-रूपए.
जूनियर सिविल जज/फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट (पहले एसीपी के 5 साल बाद) 33090/-रूपए से – 45850/-रूपए.
 
92960/-रूपए से - 1,36,520/-रूपए.
जूनियर सिविल जज/फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट (2 एसीपी के 5 साल बाद) 39530/-रूपए से – 54010/-रूपए
 
  1. ,11,000/-रूपए से – 1,63,030/-रूपए.
जूनियर सिविल जज/फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट 27700/-रूपए से – 44700/-रूपए.
 
77840/-रूपए से – 1,36,520/-रूपए.
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 
PSC न्यायिक सेवा वेतन 2022, अलाउंसेस -
एक डिस्ट्रिक्ट जज को उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से कम वेतन मिलता है. एक डिस्ट्रिक्ट जज को निम्नलिखित अलाउंसेस मिलते हैं -
  • हाउस रेंट अलाउंस (मकान किराया भत्ता)
  • डिअरनेस अलाउंस (महंगाई भत्ता)
  • ट्रेवल अलाउंस (यात्रा भत्ता)
  • पार्शियल व्हीकल अलाउंस (आंशिक वाहन भत्ता)
  • पेंशन आफ्टर रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन)
PSC जुडिशल सर्विस सैलरी 2022, उच्च न्यायालय के जज का सैलरी स्ट्रक्चर -
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पास सभी सिविल (दीवानी) और क्रिमिनल (आपराधिक) मामलों की जांच करने का अधिकार होता है. एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का मन्थली वेतन आधार 80,000/-रूपए है.  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की बेसिक सैलरी 26,000/-रूपए जबकि एक एक्सपीरियंस्ड जज का ग्रेड पे और पर्क्स सहित 45,000/-रुपये तक होता है. एक सीनियर जज को कई अलाउंस, बेनेफिट्स और बोनस सहित 80,000/-रूपए प्रति महीने का वेतन भुगतान किया जाता है.
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का मासिक वेतन अलाउंस, बेनेफिट्स के साथ 26,000/-रूपए से 80,000,/-रूपए है. उच्च न्यायालय के जजों का ग्रेड वेतन एक्सपीरियंस के आधार पर 12,000/-रूपए से 20,000/-रूपए है.


उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वेतन 2022, अलाउंसेस -

उच्च न्यायालय के जज को सिक्योरिटी गार्ड के साथ अपना घर और जज की पत्नी के लिए भी अन्य बेनेफिट्स प्रदान किए जाते हैं. उच्च न्यायालय के जज को उनके बच्चों की शिक्षा की सुविधा के लिए भी बेनेफिट्स मिलते हैं. को मिलने वाले आवश्यक अलाउंसेस में निम्नलिखित भत्ते शामिल हैं -
  • हाउस रेंट अलाउंस (मकान किराया भत्ता)
  • ट्रेवेल अलाउंस (यात्रा भत्ता)
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल (बिजली का बिल)
  • फ़ोन बिल
  • वाटर बिल (पानी का बिल)
  • कार फैसिलिटी (कार सुविधा)
  • व्हीकल मेंटेनेंस (वाहन रखरखाव)
  • पेंशन आफ्टर रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन)
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here

सुप्रीम कोर्ट जज सैलरी स्ट्रक्चर 2022 -

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को 90,000/-रूपए प्रति महीने का भुगतान किया जाता है. साथ हीं बेसिक सैलरी, अलाउंसेस और बेनेफिट्स भी मिलते हैं. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के फैसले की समीक्षा करने की पूरी शक्ति होती है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को 90,000/-रूपए प्रति महीने जबकि मुख्य न्यायाधीश को 1 लाख रूपए प्रति महीने का भुगतान किया जाता है. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश का मासिक ग्रेड वेतन 20,000/-रूपए होता है.

सुप्रीम कोर्ट जज वेतन 2022, अलाउंसेस -
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को बेसिक सैलरी के साथ निम्नलिखित अलाउंसेस और पर्क्स भी प्राप्त होते हैं -
 
  • हाउस रेंट अलाउंस (मकान किराया भत्ता)
  • डिअरनेस अलाउंस (महंगाई भत्ता)
  • ट्रेवल अलाउंस (यात्रा भत्ता)
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल (बिजली का बिल)
  • फ़ोन बिल
  • वाटर बिल (पानी का बिल)
  • व्हीकल मेंटेनेंस (कार का रखरखाव)
  • बंगला विथ सिक्योरिटी गार्ड (सुरक्षा गार्ड के साथ बंगला)
  • एजुकेशन अलाउंस फॉर देयर चिल्ड्रन (उनके बच्चों के लिए शैक्षणिक भत्ता)
  • पेंशन आफ्टर रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन)
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification Digital Marketing Program Batch-10
Master Certification Digital Marketing Program Batch-10

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)

Now at just ₹ 20999 ₹ 3599942% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 15999 ₹ 3599956% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off