May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |

Source: Safalta
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now
Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book
पीईटी लेखपाल मेंस परीक्षा कट ऑफ
यूपी में होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो पीईटी परीक्षा पास हुए थे। क्योंकि आयोग ने पीटी रिजल्ट के साथ कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं करी थी लेकिन आयोग ने कहा था कि लेखपाल मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पीईटी परीक्षा में नीचे दिए गए अंक लाने वाले अभ्यर्थी को ही केवल लेखपाल मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
विभिन्न श्रेणियाँ |
कट ऑफ मार्क्स |
सामान्य श्रेणी |
62.96 |
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) |
62.96 |
अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति) |
61.80 |
एसटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए |
44.71 |

कब होगी लेखपाल मुख्य परीक्षा
कुछ दिनों पहले यूपी सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया था जिसके मुताबिक यूपी में लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जून को आयोजित होगी इस साल उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | UP Lekhpal General Knowledge Question |
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।