Bank Jobs : दशकों से बैंकिंग सेक्टर है युवाओं की पहली पसंद, सम्मानित जॉब के साथ मिलती है लाखों में सैलरी

जानिए बैंकिंग सेक्टर में क्या हैं कॅरिअर विकल्प।

बैंक प्रबंधक

बैंक प्रबंधक किसी भी शाखा का मुख्य अधिकारी होता है। संबंधित शाखा का पूरा प्रशासन इन्ही के हाथ होता है। सालाना पैकेज - 12 लाख से 25 लाख रुपये।

प्रोबेशनरी अधिकारी

इन्हें बैंक की कार्यवाही, ग्राहक सेवा और वित्तीय लेनदेन करने का कार्य दिया जाता है। सालाना पैकेज - 4 लाख से 9 लाख रुपये।

क्लर्क

इनका काम दस्तावेज संग्रह, डाटा एंट्री और ग्राहक सेवा का होता है। सालाना पैकेज : 2 लाख से 4 लाख रुपये।

ऋण अधिकारी

यह पद बैंक के ऋण सेवा विभाग में कार्यरत होता है। इनका काम ऋण आवंटन करना होता है। सालाना पैकेज - 3 लाख से 6 लाख रुपये।

कैशियर

ये बैंक में नकद जमा और रकम निकासी का कार्य करते हैं। सालाना पैकेज : 2 लाख से 4 लाख रुपये।

To Boost your career with Safalta and read educational stories

Browse More Stories