How to become Miss India : जाने किस तरह बनते हैं मिस इंडिया और किस तरह होता है रजिस्ट्रेशन

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 04 Jul 2022 08:34 PM IST

Highlights

चूँकि मिस इंडिया भारत की सबसे खूबसूरत महिला होने का टैग है और इसलिए हर महिला इस खिताब को पाना चाहती है. अगर आप भी मिस इंडिया बनने का सपना देख रही हैं तो इस खिताब को जीतने के लिए आपके पास ढेरों विकल्प हैं.
आइए इस आर्टिकल में मिस इन्डिया बनने के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक कौशल और तैयारियों के बारे में जानते हैं.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
इस धरती की हर स्त्री सुन्दर दिखना चाहती है. और क्यों न हो, अपनी ख़ूबसूरती की तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता ? वैसे तो सौंदर्य चेतना की कोई सीमा नहीं होती, कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएँ भी अपनी सुन्दरता को लेकर काफी सचेष्ट रहती हैं. तथापि यह कुदरत का रूल है कि युवाओं में यह सौंदर्यचेतना प्रचुर रूप से देखी जाती है. हर युवा महिला अपने लुक, अपनी सुन्दरता और अपने स्टाइल को लेकर काफी सतर्क रहती है. और कुछेक को छोड़ दिया जाए तो हर युवा स्त्री का सपना भी मिस इंडिया का खिताब जीतने का होता है. मिस इन्डिया यानि की हिन्दुस्तान की सबसे खूबसूरत नारी. चूँकि मिस इंडिया भारत की सबसे खूबसूरत महिला होने का टैग है और इसलिए हर महिला इस खिताब को पाना चाहती है. अगर आप भी मिस इंडिया बनने का सपना देख रही हैं तो इस खिताब को जीतने के लिए आपके पास ढेरों विकल्प हैं. आइए इस आर्टिकल में मिस इन्डिया बनने के लिए पात्रता मानदंड, आवश्यक कौशल और तैयारियों के बारे में जानते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

मिस इंडिया बनने के लिए पात्रता मानदण्ड 

यदि आप मिस इंडिया का खिताब जीतना चाहते हैं तो आपके पास कुछ विशिष्ट योग्यता होनी आवश्यक है. आइए डालते हैं एक नज़र
  • मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • मिस इंडिया के रूप में भाग लेने के लिए आपकी लंबाई न्यूनतम 5 फीट 3 इंच होनी आवश्यक है. अच्छी हाइट के साथ आपकी बॉडी फिटनेस भी अच्छी होनी चाहिए.
  • बोल्ड होने के साथ आपको कैमरा फ्रेंडली होना चाहिए.
  • अंग्रेजी में दक्षता होनी चाहिए.
  • आपका एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. और यह साबित करने के लिए आपके पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए.
  • आपमें अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने की काबिलियत होनी चाहिए.
  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपकी वैवाहिक स्थिति सिंगल या अविवाहित होनी चाहिए.
  • आपको देश के करंट अफेयर्स के बारे में भरपूर जानकारी होनी चाहिए.
  • इन सबके अलावा प्रतियोगिता के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देते समय आपको बहुत आत्मविश्वासी तथा तत्पर एवं आपकी शैली उत्कृष्ट होनी चाहिए. सवालों के जवाब देने का आपका तरीका हिचकिचाहट से परे पूर्णतः साहसपूर्ण होना चाहिए.
 

मिस इंडिया बनने के लिए जरूरी स्किलसेट

उपरोक्त पात्रता मानदण्ड पर अगर आप खरे उतरते हैं तो इसके बाद आपके पास मिस इंडिया बनने के लिए निम्नलिखित आवश्यक कौशल भी होने चाहिए.
  • मिस इंडिया बनने के लिए आपके पास एक उत्कृष्ट कम्युनिकेशन स्किल का होना भी आवश्यक है.
  • मिस इंडिया बनने के लिए सबसे जरूरी स्किल आपका बेहद स्मार्ट और ट्रेंडी होना है.
  • आपको बेहद प्लीजेन्ट और कूल दिखना चाहिए.
  • साथ हीं आपको हाल की खबरों और नए घटनाक्रमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
  • आपको एक आउटस्पोकन या बेहद मुखर होना चाहिए.
  • आपके व्यक्तित्व का शालीन, सोबर, शांत और ग्रेसफुल होना आवश्यक है. मिस इंडिया बनने के लिए ये सभी सबसे अच्छे और जरुरी गुण हैं.
यदि आप मिस इंडिया बनना चाहती हैं तो आपके पास मेन्टल अबिलिटी स्किल के साथ-साथ ड्रेसिंग कौशल और मेकअप कौशल भी होना चाहिए. आइए जानते हैं इन स्किल्स के बारे में.
वैसे भी यदि आप सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं तो आपके पास एक अच्छा ड्रेसिंग सेंस जरुर होना चाहिए. अच्छी ड्रेसिंग स्किल से हीं आपका लुक खूबसूरत दिखेगा.
 

अच्छी फ़िट चुनें

परफोमेंस के हिसाब से अच्छी फिटिंग की लिंगेरी चुनें. जो आपके शरीर के लिए उपयुक्त हो. यदि आप ढीले वाले लिंगेरी का उपयोग करते हैं तो यह 'डी' आकार का दिखाई देगा. ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए आपके पास परफेक्ट लुक होना चाहिए. लिंगेरी ब्रांडेड और अच्छे रंगों वाली चुनें.
 

आवश्यक ड्रेसिंग कौशल

अपने लिए अच्छे और आकर्षक कपड़े चुनें. आपके पास इस स्टेज के लिए कपड़े पहनने की उचित दृष्टि होनी चाहिए. आपको अपने कपड़ों के साथ कंफर्टेबल होना चाहिए तभी आप रैंप पर ठीक से चल सकती हैं.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


मैचिंग एक्सेसरीज़

यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि पोशाक के साथ-साथ आपकी एक्सेसरीज़ भी मैचिंग होनी चाहिए. ड्रेसिंग कौशल में यह एक और महत्वपूर्ण कारक होता है. कभी भी ऐसा कुछ भी न पहनें जो आपके परिधान या शैली से मेल न खाता हो. आप चाहें तो इस बारे में किसी डिजाइनर से सलाह ले सकते हैं, वे आपको सर्वोत्तम विकल्प देंगे.
 

कॉन्फिडेंट वॉक

एक और जो बहुत महत्वपूर्ण बात है कि आपको ऊँची एड़ी के जूते पर आत्मविश्वास के साथ चलने की प्रैक्टिस होनी चाहिए. अगर आप में कॉन्फिडेंस नहीं है तो आप रैंप पर वॉक नहीं कर सकते. यदि आप आश्वस्त नहीं हैं तो पहले हीं इसका अधिक से अधिक अभ्यास कर लें.

आवश्यक मेकअप कौशल

ड्रेसिंग स्किल्स के साथ-साथ आपके पास अच्छी मेकअप स्किल्स भी होनी चाहिए.
हल्के मेकअप का प्रयास आपको एक प्यारा और निर्दोष लुक देगा. आँखों से शुरुआत करें. आईलाइनर और मस्कारा आंखों को लुभावना बनाएगा. आंखें अच्छी होंगी तो सबकुछ अच्छा लगेगा.
एक ब्रांडेड मेकअप किट आपकी त्वचा को खूबसूरत और आपको ग्लैमरस लुक देगा. जगह के माहौल के हिसाब से मेकअप आपको अधिक आत्मविश्वास देगा.
यूट्यूब ट्यूटोरियल देख कर आप अपना मेकअप खुद भी कर सकते हैं. और अंत में अपने दिमाग को तनाव से मुक्त रखें और खुश रहें इससे आप और भी खूबसूरत दिखेंगी.
 

Oldest Ancient Civilizations of the World : विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताएं कौन-कौन सी थीं, जानें यहाँ
Optical illussion: क्या आपको भी बनना है सुपर ह्यूमन ? तो इस तस्वीर मे ढूँढें 7 इंसान और एक बिल्ली
Salary of a RAW Agent: क्या आपको पता है भारत में रॉ एजेंट को कितनी सैलरी मिलती है
 

व्यक्तित्व विकास

सबसे पहले व्यक्तित्व विकास को महत्व देना होगा. आपमें एक सकारात्मक सोच और विश्वास होना चाहिए. आप व्यक्तित्व विकास कक्षाओं में भी शामिल हो सकते हैं, जहाँ आपका बेहतर तरीके से मार्गदर्शन हो सकेगा. शॉर्ट-टाइम कोर्स ज्यादा मददगार साबित होंगे.

स्वास्थ्य और फिटनेस

मुख्य रूप से आपको अपने स्वास्थ्य और फिगर पर ध्यान देना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप किसी आहार विशेषज्ञ से बेहतर सलाह ले सकते हैं. फलों और तरल पदार्थों का सेवन आपको फिट और स्वस्थ रखता है.

योग

योग आपको शरीर और मन से भी फिट रखेगा जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा. सकारात्मक जरुर रहें.
 

मिस इंडिया बनने के लिए बेस्ट ग्रूमिंग सेंटर या संस्थान

एक मिस इंडिया भारत और उसकी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है. इसलिए, खुद को इस ख़िताब के ज्यादा योग्य बनाने के लिए आप किसी ग्रूमिंग सेंटर्स में भी शामिल हो सकते हैं. 
 

World Happiness Report 2022 : जानिए क्या रहा है भारत का वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में स्थान
Social Media Day : हर साल क्यों मनाया जाता है सोशल मीडिया दिवस, जानिए जरूरी तथ्य
River Having No Bridge: जानिए एक ऐसी नदी के बारे में जिस पर एक भी पुल नहीं है
 

मिस इंडिया के लिए पोर्टफोलियो

प्रतियोगिता के लिए तैयार होने के बाद आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए. यह किसी प्रोफेशनल द्वारा तैयार करवाएँ. इससे आपके प्रतियोगिता जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. बहुत से लोग अपने पोर्टफोलियो को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होंगे लेकिन यह भी प्रतियोगिता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए आवेदन कैसे करें?

वैसे तो मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए आवेदन की प्रक्रिया साल दर साल बदलती रहती है. ये चरण पिछले वर्षों के चरण पर आधारित हैं. संभवत: अगले साल भी यही कदम उठाए जाएंगे.
  • सबसे पहले, मिस इंडिया 2022 की आधिकारिक साइट खोलें.
  • फिर आपको पेज पर पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा.
  • आपको पंजीकरण फॉर्म में दिए गए सभी विवरण भरने होंगे.
  • उसके बाद, आपको तीन वीडियो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा यानी इंट्रोडक्शन, रैंप वॉक और टैलेंट.
  • फिर आपको अपना फोटो क्लोज-अप, फुल लेंथ और मिड लेंथ में अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद, आपको एक वीडियो अपलोड करना होगा जो आपकी राष्ट्रीयता को साबित करे.
  • फिर आपको अपने जन्मस्थान, वर्तमान स्थिति, मूल राज्य और अपनी ऊंचाई के दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • उसके बाद आप इसके नियम और शर्तें स्वीकार कर सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं.
इन प्रक्रियाओं के बाद आप सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएंगे.

निम्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आप इस फील्ड में एक अच्छा करियर बना सकती हैं.

  • ग्रासिम मिस इंडिया (Grasim Miss India)
  • मिस ग्लैमरस (Miss Glamorous)
  • मिस इंडिया (Miss India)
  • मिस वर्ल्ड (Miss World)
  • मिस यूनीवर्स (Miss Universe)
  • मिस एशिया पेसिफिक (Miss Asia Pacific)

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-5)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification Digital Marketing Program Batch-10
Master Certification Digital Marketing Program Batch-10

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-22)

Now at just ₹ 20999 ₹ 3599942% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 15999 ₹ 3599956% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off