
Source: safalta
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर |
इस दिवस को मननाने का एक मुख्य उदेश्य यह था कि देश में चुनाव के दौरान लोगों को बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोतसाहित करना था। इसके साथ ही इस दिन चुनावी प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निर्वाचन अधिकारियों को स्म्मानित किया जाता है। इस साल दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National voters day) के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी हिस्सा लेंगे।
Read more Daily Current Affairs- Click Here
मतदाता दिवस को चुनाव आयोग (निर्वाचन आयोग) की स्थापना दिवस की याद में मनाया जाता है, आपको बता दें कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी, जिसमें सुकुमार सेन भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त चुने गए थे। भारतीय चुनाव आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत कार्य करता है और यह एक स्वशासित प्राधिकारी है। यह आयोग देश में चुनावी प्रक्रिया का निर्वहन करता है, साथ ही देश में हो रहे लोक सभा, राज्यों में विधानसभा चुनाव, तथा राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति के चुनावों का भी निर्वहन करता है।