Monthly Current Affairs May 2022 Hindi
योग ओलंपियाड और इसका उद्देश्य क्या है ?
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि योग ओलंपियाड का उद्देश्य यह है कि, यह एक ऐसी शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है जो नागरिकों को देश को एक एकीकृत रूप में देखने की दृष्टि प्रदान करता है। इस योग ओलंपियाड में विद्यार्थियों द्वारा आसन, प्राणायाम, ध्यान, एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया जाएगा जिससे वे योग के महत्व को योग कर अपने स्वयं के अनुभव से समझ सकेंगे। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग रखा गया है। 2016 में एनसीईआरटी ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड की शुरुआत की थी। कोरोनावायरस के दौरान भी कई सारे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किए गए थे जिसमें योग की भावना को जीवित रखा गया था। इस साल शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 20 जून 2022 तक जारी रहेगा।Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
इस योग ओलंपियाड में कौन कौन शामिल रहेंगे ?
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के उपाध्यक्ष एम.पी पुनिया, एनसीईआरटी के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी, एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर श्रीधर श्रीवास्तव ,एनसीईआरटी के सचिव प्रोफेसर प्रत्यूष कुमार मंडल और शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारत के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस साल आगामी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में 26 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के प्रदर्शन बहुउद्देशीय स्कूलों के लगभग 600 से अधिक छात्र इस योग ओलंपियाड में भाग लेंगे।
Source: Safalta
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन फ्री बुक्स को डाउनलोड करें
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now