सीमा सड़क संगठन मैं सड़क निर्माण कंपनी की कमान पहली बार पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है?
इतना ही नहीं, उनके अधीन तीनों प्लाटून कमांडर- कैप्टन अंजना, एईई (Civ) भावना जोशी और AEE (Civ) विष्णुमाया महिला अधिकारी हैं और उन्होंने मिलकर पहली महिला आरसीसी बनाई है। बॉर्डर रोड्स की योजना ऐसी सभी महिलाओं के नेतृत्व वाली चार आरसीसी बनाने की है, जिनमें से प्रत्येक उत्तर पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में दो-दो हैं