sir1world war kyu hua tha
प्रथम विश्व युद्ध साल 1914 में 28 जुलाई को शुरू हुआ था. जब ऑस्ट्रिया- हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ जंग का ऐलान किया. 28 जुलाई 1914 से 1919 तक चले इस प्रथम विश्व युद्ध को पूरे 104 साल हो चुके हैं. - 1914 से 1919 के मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका तीन महाद्वीपों के जल, थल और आकाश में प्रथम विश्व युद्ध लड़ा गयाप्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत का प्रमुख कारण अधिकांशतः ऑस्ट्रिया हंगरी के उत्तराधिकारी आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या को भी बताया जाता है। ... रूस, जर्मनी, इटली आदि देशों के इस युद्ध में शामिल होने के कई स्वार्थपरक और अन्य कारण थे। जिसमें एक देश के साथ दूसरे देश की संधियां शामिल थी।
sir non cooperation bala question