कोई भी उपभोक्ता अपने माल की खरीद के कितने दिन की अवधि में उपभोक्ता मंच में वाद दायर कर सकता है? 15 दिन 20 दिन 30 दिन 40 दिन
धारा 72 के अधीन पारित आदेशों के विरुद्ध अपील- परंतु, यथास्थितित, राज्य आयोग या राष्ट्रीय आयोग या उच्चतम न्यायालय तीस दिन की उक्त अवधि के पश्चात् भी अपील की सुनवाई कर सकेंगे, यदि उसका यह समाधान हो जाता है कि अपीलार्थी के पास उक्त तीस दिन की अवधि के भीतर अपील करने का पर्याप्त कारण था