भद्रावती में कौन उद्योग स्थापित है? जूटा रेशमी वस्त्र रासायनिक खाद लोहा-इस्पात
भद्रावती शिमोगा शहर से २० किमी तथा बंगलुरु से २५५ किमी दूरी पर स्थित है। लोहा इस्पात के कारखाने के कारण नगर की काफी प्रसिद्धि है। बाबाबूदन की पहाड़ियों से लोहा तथा गुड्डा से चूना मंडी प्राप्त किया जाता है। लोहे इस्पात के अतिरिक्त अल्कतरा, अमोनियम सल्फेट, सीमेंट आदि पदार्थो का उत्पादन भी होता है।