विश्व चैंपियनशिप में BWF महिला युगल में किस देश ने सबसे अधिक खिताब जीते हैं?
Notes: जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने 1981 के बाद पहली बार उबेर कप जीता है। उन्होंने 26 मई को थाईलैंड को IMPACT स्टेडियम में 3-0 से हराया। वर्ल्ड सिंगल में नंबर 2 अकाने यामागुची ने वर्ल्ड नम्बर 4 रैटचनोक इंटनोन को 21-15, 21-19 को हराया। युगल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता की जापनी जोड़ी ने 21-18, 21-12 जीत दर्ज कर स्कोर को 2-0 कर दिया। जापान ने उबेर कप 1966, 1969, 1972 और 1978 में जीता है। चीन ने खिताब सर्वाधिक 14 बार जीता है। उबर कप को महिला विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप भी कहा जाता है।