भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
भारत में जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है उस राज्य का नाम अरुणाचल प्रदेश है। जिसका नाम उगते हुए सूर्य को ध्यान में रखकर रखा गया है। अरुण यानी सूर्य और चल यानि उदय होना इस तरह अरुणाचल का अर्थ होता है सूर्य का उदय होना। अरुणाचल प्रदेश को उगते सूरज की भूमि भी कहा जाता है।
भारत के जिस राज्य में सबसे पहले सूरज की किरण पड़ती है, वो राज्य है 'अरुणाचल प्रदेश'।