अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह (International Rubber Study Group) का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है
भारतीय रबड़ बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, के.एन. राघवन (K.N. Raghavan) को इंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप (International Rubber Study Group - IRSG) का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह अगले दो वर्षों के लिए समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। वह 31 मार्च को सिंगापुर में होने वाले प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।