डीआरडीओ ने किया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, जानें खासियत
अग्नि प्राइम अग्नि कैटेगरी की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। बता दें कि यह एक कनस्तर आधारित मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है। साथ ही 'अग्नि प्राइम मिसाइल' दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसमें दोहरी अतिरिक्त नेवीगेशन और गाइडिंग प्रणाली है।