l10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
कागज का आविष्कार चीन में हुआ लेकिन चीन के बाद भारत ही वह देश है जहां कागज बनाने और इस्तेमाल किए जाने के प्रमाण मिले।भारत में पहली पेपर मिल कश्मीर में स्थापित की गई थी, जिसकी स्थापना वहां के सुल्तान जैनुल आबिदीन ने की थी। 1887 में टीटा पेपर मिल्स नाम से एक पेपर बनाने वाली मिल भी स्थापित की गई थी, लेकिन यह मिल कागज बनाने में विफल रही। आधुनिक कागज उद्योग कलकत्ता में हुगली नदी के तट पर बाली नामक स्थान पर स्थापित किया गया था।