महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ? (A) बर्नार्ड शा (B) लिओ टॉलस्टॉय (C) कार्ल मार्क्स (D) इनमें से कोई नहीं
लेव तोलस्तोय (रूसी:Лев Никола́евич Толсто́й, 9 सितम्बर 1828 - 20 नवंबर 1910) उन्नीसवीं सदी के सर्वाधिक सम्मानित लेखकों में से एक हैं। उनका जन्म रूस के एक संपन्न परिवार में हुआ था। उन्होंने रूसी सेना में भर्ती होकर क्रीमियाई युद्ध (1855) में भाग लिया, लेकिन अगले ही वर्ष सेना छोड़ दी।