50. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार
जहांगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था - बसावन सैयद अली तब्रीजी ख्वाजा अब्दुस्समद मंसूर
'उस्ताद मंसूर' एवं अबुल हसन जहाँगीर के श्रेष्ठ कलाकारों में से थे। उन्हें बादशाह ने क्रमशः 'नादिर-उल-अस्र' एवं 'नादिरुज्जमा'' की उपाधि प्रदान की थी। उस्ताद मंसूर दुर्लभ पशुओं, विरले पक्षियों एवं अनोखे पुष्पों आदि के चित्रों को बनाने के चित्रकार थे।